भारत ने पाकिस्तान से छीना ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा
नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर जैश-ए-मोहम्मद की ओर से आत्मघाती हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा छीन लिया है। यह फैसला शुक्रवार सुबह सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद रहीं। ऐसी सूचना है कि शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने हमले और राज्य में सुरक्षा के संबंध में अपनी प्रस्तुतियां दी हैं।
बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पत्रकारों से कहा, “हमले की विस्तृत जानकारी मांगी गई। पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया गया है। विदेश मंत्रालय यह प्रयास करेगा कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अलग-थलग करने के सभी कूटनीतिक तरीके आजमाए जाएं।” जेटली ने कहा कि इस हमले के जिम्मेदार और समर्थकों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
दिल्ली में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस हमले की वजह से देश में जितना आक्रोश है, लोगों का खून खौल रहा है, ये मैं समझ रहा हूं। इस समय जो देश की अपेक्षाएं हैं, कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वो स्वाभाविक हैं। हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है। हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर गए हैं। मैं देश को भरोसा देता हूं कि हमले के पीछे जो ताकते हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सज़ा अवश्य मिलेगी। मेरा सभी साथियों से अनुरोध है कि, ये बहुत ही संवेदनशील और भावुक समय है, इसलिए राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें। इस हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है, ये स्वर विश्व में जाना चाहिए।”