भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर जैश के ठिकानों को किया तबाह: सूत्र
नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पीओके में घुसकर जैश ए मोहम्मद के करीब 10 ठिकानों को तबाह कर दिया। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के 24 घंटे के अंदर ही बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया गया था। जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने सोमवार को पीओके में घुसकर 12 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए बमबारी की।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय एयर फोर्स के 12 मिराज 2000 विमानों ने जैश के आंतकी 12 ठिकानों पर 1000 किलों से ज्यादा विस्फोटक गिराए। भारतीय वायुसेना ने आज (मंगलवार) सुबह 03.30 बजे ये बमबारी की। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है। पुलवामा हमले के बाद हुई इस कार्रवाई को पाकिस्तान ने भी स्वीकार कर लिया है।
पुलवामा में हुए हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी बिहार में होने वाली रैली कैंसिल कर दी थी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इमरजेंसी बैठक बुलाई थी। गृह सचिव राजीव गाबा भूटान की यात्रा बीच में ही छोड़कर देश लौटे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर राजनाथ सिंह से बात की थी। हमले के बाद से पीएम मोदी अजीत डोभाल से भी लगातार संपर्क में थे।
पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के इस ऑपरेशन को लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि पिछली बार पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। बहरहाल ये सभी जानकारी अभी सूत्रों के द्वारा मिल रही है। उम्मीद जतायी जा रही है कि इस ऑपरेशन को लेकर भारतीय वायु सेना और सरकार की ओर प्रेस वार्ता कर अधिकारिक पुष्टी की जा सकती है।