हरीश रावत के समर्थन में भावना पांडे ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात
देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। तेजी से बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच काँग्रेस पार्टी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है, जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे पूरी तरह से काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के समर्थन में आगे आ चुकी हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान लालकुआं क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की तरक्की और लालकुआं क्षेत्र के विकास के लिए काँग्रेस के दमदार उम्मीदवार हरीश रावत को भारी मतों से विजयी बनाएं।
लालकुआं क्षेत्र की जनता को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हमें किसी विधायक प्रत्याशी को नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार को वोट करना है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत यदि इस क्षेत्र से विजयी होंगे और काँग्रेस की सरकार बनने पर वे मुख्यमंत्री बनेंगे तो तेजी से लालकुआं क्षेत्र का विकास होगा।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि लालकुआं क्षेत्र से काँग्रेस के मजबूत प्रत्याशी एवँ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने विरोधी दलों के उम्मीदवारों की चमक फीकी नज़र आ रही है। यही नहीं क्षेत्र की जनता के द्वारा हरदा को भरपूर समर्थन और आशीर्वाद दिया जा रहा है, जिससे उनकी जीत निश्चित होती दिख रही है।
भावना पांडे ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि काँग्रेस की सरकार बनने पर हरदा सीएम बनेंगे तो वे क्षेत्र के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरियां दिलवाएंगी। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड का युवा जाति-धर्म के चक्कर में न पड़कर उत्तराखंड के मूल मुद्दों पर वोट करने जा रहा है। इस चुनाव में राज्य का वोटर जनहित की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी को ही वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएगा।