Breaking NewsUttarakhand

अमर शहीद सुखदेव की जयंती पर भावना पांडे ने किया नमन, विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं दी

देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने देश के अमर शहीद सुखदेव जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए शत-शत नमन किया।

इस अवसर पर अमर शहीद सुखदेव को नमन करते हुए, मीडिया को जारी अपने बयान में जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि भारत माता के वीर सपूत सुखदेव थापर ने अल्प आयु में ही स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उन्होंने मातृभूमि की सेवा करते हुए बहुत छोटी सी उम्र में ही अनेक यातनाएं सही। सुखदेव के बिना भगत सिंह और राजगुरु की तिकड़ी अधूरी थी।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि ब्रितानिया हुकूमत को अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों से दहला देने वाले सुखदेव का जन्म 15 मई 1907 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था। अपने बचपन से ही उन्होंने भारत में ब्रितानिया हुकूमत के जुल्मों को देखा और इसी के चलते वह गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए क्रांतिकारी बन गए।

उन्होंने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में सुखदेव थापर एक ऐसा नाम है जो न सिर्फ अपनी देशभक्ति, साहस और मातृभूमि पर कुर्बान होने के लिए जाना जाता है, बल्कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के अनन्य मित्र के रूप में भी उनका नाम इतिहास में दर्ज है। उनके जन्मदिवस पर उन्हें शत-शत नमन।

विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं दी

इसके साथ ही जनसेवी भावना पांडे ने समस्त देशवासियों को “विश्व परिवार दिवस” की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि “हमारे जीवन में परिवार से बड़ा कोई धन नहीं होता।” इसलिए परिवार के बिना जीवन व्यर्थ है।

उन्होंने “विश्व परिवार दिवस” के अवसर पर सभी से आह्वान करते हुए कहा कि इस मौके पर ये संकल्प लें कि अपने जीवन में परिवार के महत्व को कभी कम नहीं होने देंगे और माता-पिता का सम्मान कर परिवार सँग मिलजुलकर रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button