अल्मोड़ा में पहली बार आयोजित हुई महिलाओं की रामलीला में भावना पांडे ने की शिरकत
अल्मोड़ा। जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने अल्मोड़ा में पहली बार आयोजित की जा रही महिलाओं की राम लीला में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भावना पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवँ स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अल्मोड़ा में पहली बार आयोजित किये जा रहे इस महान धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने एवँ सम्मान देने के लिए धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि महिलाएं रामलीला का आयोजन कर रही हैं। इससे ये साबित होता है कि महिलाओं में कितनी शक्ति है, वे जीवन में कुछ भी कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि वे गरीब परिवार में जन्मी पहाड़ की आंदोलनकारी बेटी हैं। उत्तराखंड राज्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी और काफी संघर्ष के बाद इस मुकाम तक पहुंची हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के आमजन की तकलीफों को महसूस करते हुए वे अल्मोड़ा समेत पूरे राज्य में 200 शौचालय एवँ 200 क्लीनिक बनाने जा रही हैं। जिसमें अल्मोड़ा में चार क्लीनिक व शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।
भावना पांडे ने कहा कि भगवान गोल्ज्यू महाराज ने उन्हें अल्मोड़ा की पावन धरती पर बुलाया है, इसलिए वे इस क्षेत्र के लिए काफी कुछ करने की योजनाएं बना रही हैं। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने एक बार पुनः सभी का हार्दिक आभार प्रकट किया।