उत्तराखंड में फैल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ भावना पांडे ने उठाई आवाज़
देहरादून। उत्तराखंड में तेजी से पैर पसार रहे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने आवाज उठाई है।
मीडिया को दिये गए एक बयान में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे नशे के अवैध कारोबार की वजह से राज्य के हज़ारों युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं और अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि नशे के इस काले कारोबार के पीछे आखिर किन लोगों का हाथ है और उत्तराखंड के युवाओं को बर्बाद करने के लिए कौन जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि नशे के सौदागर अपने आकाओं की मदद से उत्तराखंड में नशे की तस्करी कर रहे हैं और राज्य के कौन-कोने में नशे की खेप को पहुंचा रहे हैं। जिस वजह से पहले युवा नशे के आदि हो रहे हैं और फिर नशा मुक्ति केंद्रों में पहुंच रहे हैं। जहाँ कुछ तो ठीक हो जाते हैं किंतु ज्यादातर युवा अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।
भावना पांडे ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हमने उत्तराखंड इसीलिए लिया था कि ये नशे का केंद्र बन जाए। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि नशे के इस काले कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए, अन्यथा इस बार विधानसभा चुनाव में ये बड़ा मुद्दा बनेगा।
उन्होंने कहा कि जनता कैनिबेट पार्टी सरकार से ये मांग करती है कि उत्तराखंड में चल रहे नशे के काले धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए एवँ साथ ही सभी नशा मुक्ति केंद्रों की जांच भी की जाए।
उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में संचालित किए जा रहे कुछ नशा मुक्ति केंद्रों में उपचार कराने आये युवाओं को जबरन बंधक बनाकर मारा व पीटा जाता है। उन्होंने इस तरह के एक ताज़ा प्रकरण का भी ज़िक्र किया जिसमें नशा मुक्ति केंद्र के भीतर इलाज करवा रहे युवक के साथ ऐसी ही घटना घटित हुई है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग भी की।