उत्तराखंड में बढ़ते अपराधों को लेकर भावना पांडे ने उठाए सवाल, कही ये बात
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ते अपराध धामी सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर कईं सवाल खड़े कर रहे हैं।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने नासिर्फ पुलिस प्रशासन बल्कि भाजपा सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के राज में अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है, प्रदेश में माफिया राज हावी है। देवभूमि की शांत वादियों का सुकून खो गया है। ये वो राज्य नहीं है, जिसे पाने के लिए हम आंदोलनकारियों ने संघर्ष किया और अनेक कुर्बानियां दी थी।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि आज प्रदेश में लूट, हत्या और बलात्कार जैसी गंभीर घटनाएं आम हो चुकी हैं। राज्य में बढ़ते अपराध रोकने व अपराधियों पर नकेल कसने में धामी सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। खूंखार अपराधियों ने देवभूमि को अपनी पनाहगाह बनाया हुआ है, ये शातिर अपराधी यहाँ रहकर खुलेआम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं वहीं पुलिस तमाशबीन बनी हुई है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ते अपराध धामी सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर कईं सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माफियाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकड़ने में तो पुलिस फेल हो रही है वहीं बेगुनाह लोगों को झूठे आरोपों में फंसाने में अव्वल साबित हो रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों इन माफियाओं और अपराधियों को बीजेपी सरकार और पुलिस आलाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त हो। उत्तराखंड की जनता जवाब चाहती है, आखिर इस ख़ौफ़ से कब मुक्ति मिलेगी।