बेरोजगार युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध भावना पांडे ने उठाई आवाज़
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे बीते काफी समय से बेरोजगार आंदोलनकारी युवाओं की आवाज़ को हर मंच पर उठाती आ रही हैं। वे अक्सर बेरोजगारों के मुद्दे की बात करती दिखाई देती हैं।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध एक बार फिर आवाज़ उठाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं पर अत्याचार किया जा रहा है।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि अपने हक की आवाज़ उठा रहे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं पर बीजेपी सरकार के अत्याचार का सिलसिला थम नहीं रहा है। हालात ये हैं कि अपने अधिकारों के लिए आंदोलन कर रहे मासूम युवाओं पर झूठे मुकदमें दर्ज कर उनकी आवाज़ को दबाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का एवं संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने का अधिकार है किंतु भाजपा सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं पर आंदोलन ना करने का जबरन दबाव बनाया जा रहा है। सरकार की बेरुखी, मनमानी और तानाशाही के चलते आज प्रदेश का बेरोजगार युवा सड़कों पर आंदोलन करने को विवश हो रहा है।
बताते चलें कि उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे बीते काफी समय से प्रदेश के बेरोजगार आंदोलनकारी युवाओं की आवाज़ को हर मंच पर उठाती आ रही हैं। वे अक्सर बेरोजगारों के मुद्दे की बात करती दिखाई देती हैं। भावना पांडे का कहना है कि जब तक आंदोलनकारी युवाओं की मांगें पूरी न हो जाएं और उन्हें उनका हक़ न मिल जाये उनकी ये लड़ाई और समर्थन जारी रहेगा।