Breaking NewsNational

यूपी के भदोही में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, मामला दर्ज करने में आनाकानी करती रही पुलिस

भदोही। उत्तरप्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर आयी है। भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के रैपुर गांव में एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटने की घटना प्रकाश में आई है। मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। घटना में पीड़ित महिला पर भी मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला:-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित महिला बुनकर है और शिल्पी कार्ड का फॉर्म भरने के लिए गांव में गई थी। इसी दौरान उसका एक शख्स से विवाद हो गया। महिला का आरोप है कि लालचंद नाम के व्यक्ति ने उससे छेड़छाड़ की। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया।

पुलिस अधिकारी यादवेंद्र यादव के मुताबिक, महिला ने बताया है कि विवाद के बाद शाम को प्रदीप यादव, रिंकू यादव, राजधर यादव के साथ लालचंद यादव उसके घर में घुसा। उससे बुरी तरह से मारपीट की। इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में दौड़ा-दौड़ाकर फिर पीटा।

Advertisements
Ad 13

वहीं पीड़ित महिला के मुताबिक, इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लेकिन कोई भी मारपीट के दौरान उसे बचाने सामने नहीं आया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पुलिस ने इस मामले में बड़ी लापरवाही दिखाई है। महिला जब पुलिस स्टेशन पहुंची तो पुलिस पहले मामला दर्ज करने पर आनाकानी करने लगी। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को घर जाने के लिए कहा।

महिला का आरोप है पुलिस मामले को खत्म करना चाह रही थी। कार्रवाई न होते देख पीड़िता स्थानीय नेताओं से मिली। साथ में पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  मामले में पुलिस की किरकिरी होते देख एसपी ने प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button