भीष्म पितामह के पीछे दिखी एयर कूलर जैसी आकृति, बिना हक़ीक़त जानें लोग बनाने लगे मीम्स
मुंबई। दूरदर्शन पर पुनः प्रसारित हो रहे ‘महाभारत’ का एक एडिटेड सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना के पीछे एयर कूलर दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे गड़बड़ी बता रहे हैं और तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं। कई लोग इसकी तुलना 2019 में टेलीकास्ट हुए ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ के उन एपिसोड्स से कर रहे हैं, जिसमें से एक में गलती से कॉफी मग और दूसरे में स्टील फ्लास्क दिखाई दिया था।
सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे मीम्स बनाए
एक यूजर ने लिखा है, “भीष्म पितामह एयर कूलर रहे रहे हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिख, “महाभारत में भीष्म के एयर कूलर की तुलना में स्टारबक्स (कॉफीहाउस कंपनी, जिसका कप गेम ऑफ थ्रोंस में दिखाई दिया था।) कप कुछ भी नहीं है।” एक यूजर ने अपनी मीम में लिखा, “भीष्म पितामह का कूलर का इस्तेमाल करना इस बात का सबूत हो कि महाभारत वक्त से काफी आगे था।”
कई यूजर्स ने बताई सीन की असलियत
जहां कई लोग भीष्म के पीछे कूलर दिखने का दावा कर शो का मजाक उड़ा रहे हैं तो वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो वायरल सीन पर सफाई दे रहे हैं। वे बता रहे हैं कि भीष्म पितामह के पीछे दिखाई दे रही चीज एयरकूलर नहीं, बल्कि खंभे में बनी डिजाइन है। सबूत के तौर पर अलग-अलग एंगल से सीन के स्क्रीनशॉट भी साझा किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “वह कूलर नहीं है, बल्कि खंभे पर बनी डिजाइन है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह खंभा है, कूलर नहीं।”