Breaking NewsUttarakhand

भोले के रंग में रंगने लगी दून नगरी

देहरादून। राजधानी दून में शिवरात्रि को लेकर जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। जिसके चलते पूरी दून नगरी भोले  के रंग में रंगी नज़र आ रही है। यूं तो महाशिवरात्रि 13 फरवरी को है, लेकिन द्रोणनगरी अभी से शिवमय हो चुकी है।

श्री टपकेश्वर महादेव, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समेत तमाम शिवालय रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हैं। टपकेश्वर में मेले की तैयारी भी अंतिम चरण में है। इन दोनों शिवालयों में सोमवार मध्यरात्रि को महादेव का महारुद्राभिषेक होगा। वहीं, कई मंदिरों में शिवरात्रि महोत्सव शुरू भी हो चुका है।

175 साल पुराने मंदिर महादेव महाकालेश्वर ऋषिपर्णा घाट (तुलतुलिया, राजपुर) में रविवार से महाशिवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया। जिसका शुभारंभ श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के दिगंबर भरत गिरी महाराज और बालाजी धाम झाझरा के संरक्षक बाबा बलराम दास हठयोगी महाराज ने किया।

पूजा-अर्चना के साथ मंदिर में महाकालेश्वर शिवलिंग की स्थापना की गई। साथ ही दुर्लभ शिवलिंग को दर्शन के लिए भी रखा गया, जिस पर ओम की आकृति प्राकृतिक रूप से अंकित है। यह शिवलिंग नर्मदा नदी से लाया गया है। मंदिर समिति के सदस्य अजय गोयल ने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव 14 फरवरी तक चलेगा। इस मौके पर अशोक कृष्ण शास्त्री, ताराचंद, अर्जुन कुमार, कार्तिक वर्मा, रामचंद्र, शिवम वर्मा, प्रवीण वर्मा, शक्ति सागर कौशिक, कुशलपाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button