Breaking NewsNational

पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतरी, 3 की मौत

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसे की खबर सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस (Bikaner Guwahati express) 15633 (अप लाइन) की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं। हादसे में अबतक 3 यात्रियों की मौत की खबर आ रही है, ट्रेन से 2 शव बरामद किए गए। 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस पटना से गुवाहटी जा रही थी। गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस गुरुवार शाम डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) के पास पटरी से उतर गई। रेलवे ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी किया है। ट्रेन के 12 में से 7 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

क्रेन की सहायता से डिब्बों को हटाया जा रहा है। कटिहार से राहत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना कर दी गई है। 51 एंबुलेंस हादसे वाली जगह पर पहुंच चुकी है, जहां से घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, गैस कटर से डिब्बों को काटा जा रहा है। गुरुवार शाम करीब 5 बजे के आसपास ये हादसा हुआ है। घायलों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। न्यू दोमोहनी स्टेशन के पास बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस (Bikaner Guwahati express) की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। एक यात्री ने बताया, “अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 7 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।”

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से की बात

Advertisements
Ad 13

पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जानकारी ली है। कोरोना पर राज्यों के सीएम के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से बात की। राहत ट्रेन और मेडिकल वैन जलपाईगुड़ी पहुंचाया गया। हादसे में बीकानेर एक्सप्रेस के 12 डिब्बों को नुकसाल हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button