बड़ी उपलब्धि: भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स, 21 वर्षों बाद भारतीय सुंदरी ने जीता खिताब
नई दिल्ली। मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू के सिर सज गया है। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ, जिसमें चंडीगढ़ की 21 साल की मॉडल और अभिनेत्री हरनाज संधू भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था। लेकिन टॉप 3 में जगह तीन देशों की महिलाओं ने ही बनाया, जिसमें एक नाम भारत की हरनाज संधू था। हरनाज ने साउथ अफ्रीका और Paraguay को पीछे छोड़ते हुए भारत की हरनाज संधू ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया।
इस बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में उर्वशी रौतेला ने कॉन्टेस्ट को जज किया है। इसके अलावा दिया मिर्जा भी मौजूद रहीं।
हरनाज इस सवाल का जवाब देकर बनीं मिस यूनिवर्स
तीनों प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसका जवाब हरनाज संधू ने दिया कि आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं। यह जवाब सुनकर हर कोई काफी प्रभावित हुआ और इसके साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया।
मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा हरनाज संधू को ताज पहनाया।
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज़ ने कहा, “मैं सर्वशक्तिमान, मेरे माता-पिता और मिस इंडिया संगठन का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया। प्रार्थना करने वाले और मेरे लिए ताज की कामना करने वाले सभी लोगों के लिए ढेर सारा प्यार।