Breaking NewsUttarakhand

लापरवाही बरतने वालों पर एसडीएम विकासनगर का बड़ा एक्शन, पढ़िये पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है। लगभग रोजाना ही कोविड के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं चिकित्सकों ने भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर पहले से ही चेतावनी जारी की हुई है। ऐसे में देहरादून प्रशासन एहतियात बरतते हुए फूंक-फूंककर कदम उठा रहा है। इसी क्रम में विकास नगर क्षेत्र के उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल ने बड़ा एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने वाले लोगों को आड़े हाथों लिया।

गौरतलब है कि उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल ने गुरुवार को क्षेत्र के हरबर्टपुर एवँ उसके आसपास के इलाकों में कोविड के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान लापरवाही बरतने वालों एवँ कोरोना वायरस को नज़रंदाज़ कर मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान किये गए। एसडीएम विकास नगर सौरभ असवाल के नेतृत्व में उनकी टीम ने लोगों के बीच कोविड के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए आमजन से मास्क पहनने की अपील की। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले कईं लोगों के चालान भी काटे गए। फिर चाहे वो कोई सामान्य व्यक्ति हो या बड़ा आदमी।

सौरभ असवाल, एसडीएम विकास नगर (फ़ाइल फोटो)
सौरभ असवाल, एसडीएम विकास नगर (फ़ाइल फोटो)

वहीं मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल ने ‘विनर टाइम्स’ से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना काम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रह है किंतु लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि “ध्यान दें, कोरोना से सावधानी ही बचाव है। हम सभी को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा। सावधानी बरतें, सोशल डिस्टेसिंग बनाएं रखें, अनावश्यक बाहर न निकलें एवँ सुरक्षित रहने के लिए मास्क जरूर पहनें। उन्होंने कहा कि जागरूक होकर व एहतियात बरत कर ही हम कोरोना को हरा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button