दिल्ली में बड़ी साजिश नाकाम, बम स्कवायड को मिला IED
नई दिल्ली। आज देश की राजधानी में धमाका करने की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक एक आईईडी बरामद किया गया है। इसको बम स्कवायड की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है। इस तरह से बड़ा खतरा टल गया है लेकिन पुलिस इसको लेकर लगातार जांच कर रही है। इस खबरे के आने के बाद आसपास के लोगों में दहशत देखने को मिल रहा है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, एक आईईडी बरामद किया गया है। जान लें, आज एक लावारिस बैग मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में भेजा गया। वहां पर बम दस्ते ने बताया कि बैग में आईईडी था।
एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10.20 बजे गाजीपुर फूल बाजार में एक संदिग्ध बैग के बारे में एक कॉल आई, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया।