Breaking NewsEntertainment
वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, सामने आया फर्स्टलुक

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की अपकमिंग सुपरनैचुरल थ्रिलर मूवी ‘भेड़िया’ से उनका फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। इस मूवी में कृति सेनन भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। ये मूवी अगले साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म का निर्देशन ‘बाला’ के लिए मशहूर अमर कौशिक ने किया है। वहीं ‘असुर’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पटकथा लिखने वाले नीरेन भट्ट ने इसकी पटकथा लिखी है। इस फिल्म में कृति सैनन, अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल और पालीन कबाक हैं।
इस फिल्म के अलावा वरुण ‘जुग जुग जियो’ मूवी में भी नज़र आएंगे। इसमें अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली हैं।