बिगफ्रेम्स आयोजित करेगा 7 दिन की कार्यशाला

देहरादून। बिगफ्रेम्स जल्द ही देहरादून में 7 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। यह जानकरी बिगफ्रेम्स की ब्रांड एम्बेस्डर भावना रावत ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। प्रेसवार्ता के दौरान एम टीवी स्प्लिट्जविला 7 के प्रतिभागी मंयक पंवार और बिगबाॅस 10 की चर्चित प्रतिभागी प्रियंका जग्गा भी मौजूद रहे।
गुरूवार को रिंग रोड स्थित पर्ल ऐवन्यू होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान इवेंट की ब्रांड एम्बेस्डर भावना रावत ने बताया कि ये बिगफ्रेम्स एक कार्यशाला का आयोजन देहरादून में करने जा रहा है। ये कार्यशाला 7 दिनों तक चलेगी, जिसमें रोज जानीमानी सेलिब्रिटी चुने हुए प्रतिभागियों को ट्रेनिंग देगी। कार्यशाला के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।
इस पूरी प्रक्रिया को 20 एपिसोडमें प्रसारित किया जायेगा, जिसमें मुख्य जजों की भूमिका में एम टीवी स्प्लििट्जविला 7 के प्रतिभागी मंयक पंवार और बिगबाॅस 10 की चर्चित प्रतिभागी प्रियंका जग्गा समेत स्थानीय सेलिब्रिटी भी मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर बिगफ्रेम्स के डायरेक्टर श्रेयन ठाकुर, होटल के स्वामी प्रवीन पुरोहित, दीपक नेगी, प्रवीन पंवार एवं जीएस सकलानी आदि मौजूद रहे।