बिग बॉस सीजन 12 की विनर बनीं दीपिका कक्कड़
मुंबई। साल 2018 खत्म होने से पहले बिग बॉस सीजन 12 को विनर मिल गया है। सलमान खान ने दीपिका कक्कड़ का हाथ उठाकर सीजन 12 के विनर की घोषणा की। वहीं, श्रीसंथ पहले रनरअप और दीपक ठाकुर दूसरे रनर अप रहे। आपको बता दें कि कुल 105 दिन घर में बिताने के बाद श्रीसंथ, दीपिका, करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी के बीच खिताब की टक्कर थी। इससे पहले रोमिल चौधरी और करणवीर बोहरा टॉप तीन से बाहर हो गए थे।
आखिर में मुकाबला दीपक ठाकुर, श्रीसंथ और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के बीच था। जिसमें बाजी दीपिका ने मारी। वहीं, शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के आगे शर्त रखी कि वह 20 लाख रुपए लेकर गेम छोड़ दें। ऐसे में दीपक ठाकुर ने ये राशि लेकर घर से बाहर चले गए। वहीं दीपक ठाकुर और सोमी खान रोमांटिक गाने ओ रे पिया रे पर डांस किया। दीपक ठाकुर ने ये गाना खुद गाया। इस गाने के दौरान दीपक ठाकुर और सोमी खान की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली।
बिग बॉस में भाई और बहन की जोड़ी यानी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और श्रीसंथ भी स्पेशल परफॉर्मेंस दी। श्रीसंथ और दीपिका कुछ-कुछ होता है के गाने ये लड़का है अंजाना पर डांस किया। इसके अलावा करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी और श्रीसंथ फिल्म पद्मावत के गाने खलीबली में डांस करते नजर आए। सीजन 12 में कुल 20 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला था। इसमें 17 कंटेस्टेंट्स ने शो के प्रीमियर में घर में एंट्री ली।
वहीं, तीन कंटेस्टेंट- सुरभि राणा, मेघा धाड़े और रोहित सुचांति बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर के अंदर आए। बिग बॉस 12 सीजन की थीम जोड़ियां थी। इसमें शुरुआती कुछ हफ्तों में सिंगल कंटेस्टेंट और जोड़ियों के बीच मुकाबला था। हालांकि, एक महीने के बाद सभी जोड़ियां टूट गई। वहीं, फिनाले वीक में सुरभि राणा बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी।