बिकनी पहनकर पहाड़ चढ़ने वाली मशहूर मॉडल की मौत
ताइपे। कड़कड़ाती ठंड में बिकनी पहनकर पहाड़ की चोटियों पर सेल्फी लेने के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर हुईं मॉडल गिगी वू की खाई में गिरने से मौत हो गई है। उनके शव का पता लगा लिया गया है, लेकिन खराब मौसम के कारण उसे खाई से बाहर नहीं लाया जा सका है।
‘‘बिकनी क्लाइम्बर’’ के नाम से मशहूर गिगी वू ताइवान के युशान राष्ट्रीय उद्यान में एक पहाड़ से गिर गई थीं और बुरी तरह घायल हो गई थीं। ताइवान के बचाव दल मंगलवार को उनका शव बरामद करने की कोशिशों में लगे रहे। वू ने शनिवार को सैटेलाइट फोन के जरिए अपने दोस्तों को बताया था कि वह ताइवान के युशान राष्ट्रीय उद्यान में एक खाई में गिर गई हैं और बुरी तरह चोटिल हो गई हैं।
बचावकर्ता खराब मौसम के कारण पर्वतारोही मॉडल तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते रहे और अधिकारियों ने आखिरकार सोमवार को उनके शव का पता लगा लिया। नैंतोउ काउंटी फायर और रेस्क्यू सर्विसेज के लिन चेंग यी ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पहाड़ी इलाके में मौसम की परिस्थितियां अच्छी नहीं है, हमने अपने बचावकर्ताओं से शव को और खुले स्थान पर ले जाने के लिए कहा है और मौसम साफ होने के बाद हम हेलीकॉप्टर से शव लाए जाने का अनुरोध करेंगे।’’