उत्तराखंड के जज़्बातों से खेला है भाजपा सरकार ने: भावना पांडे
देहरादून। उत्तराखंड की मासूम जनता के जज़्बातों से खेला है राज्य की भाजपा सरकार ने। ये कहना है जनता कैनिबेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे का।
मीडिया को जारी अपने बयान में भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य की भोलीभाली जनता का बेवकूफ बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। उत्तराखंड से विकास कोसो दूर है। राज्य का पढ़ा-लिखा युवा बेरोजगार होकर रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है। उत्तराखंड से तेजी से पलायन हो रहा है, मगर राज्य सरकार मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने देशभर की जनता से धोखा किया है। चुनाव से पहले बीजेपी ने देश की जनता से जो वायदे किये थे उन्हें पूरा करने के बजाय केंद्र की भाजपा सरकार आमजन की कमर तोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। आलम ये है कि आज महंगाई चरम पर है। सरसों के तेल की कीमत जहाँ 200 रुपये के पार पहुंच चुकी है, तो वहीं रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
भावना पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जहां एक ओर महंगाई जनता का जीना मुहाल किये हुए है, तो वहीं केंद्र सरकार के पदचिन्हों पर चलते हुए उत्तराखंड सरकार भी राज्यवासियों के साथ ठीक वैसा ही व्यवहार कर रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अनेकों इलाकों में आज भी बिजली नहीं आती, सड़कों एवँ स्वास्थ्य सुविधाओं का आज भी अभाव है। पहाड़ के दूरदराज के इलाकों की महिलाओं को आज भी दाना-पानी के लिए मीलों पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। वहीं जंगली जानवरों के हमलों की वजह से लगभग रोजाना ही पहाड़वासी हादसों का शिकार बन रहे हैं। फिर भला ऐसे में उत्तराखंड सरकार कैसे जनता की तकलीफों को दूर किये जाने का दावा कर रही।
भावना पांडे ने कहा कि पिछले 21 वर्षों में उत्तराखंड की जनता भाजपा और कांग्रेस के झूठे वायदों और निष्क्रिय कार्यकाल को झेल चुकी है। बस अब राज्य के आमजन के सब्र का बांध टूट चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की लहर आएगी और जनता कैनिबेट पार्टी (जेसीपी) राज्य की सभी सीटों पर भारी मतों से विजयी होकर एक ईमानदार सरकार बनायेगी, जो निष्पक्ष होकर उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति के हित के लिए कार्य करेगी और राज्य में विकास की गंगा बहायेगी।