Breaking NewsUttarakhand

भाजपा का पतन हुआ शुरू, कमल का फूल हमारी भूल उपयोगकर्ता को ब्लॉक करा दिखाई अपनी औकात

देहरादून। देश में मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है। सरकार जैसा चाहे जिसे चाहे नचा रही है। जिसे चाहे दबा दो और जिसे चाहे कुचल दो कोई कुछ बोलने वाला नहीं है। यदि कोई कुछ बोलता भी है तो उसकी आवाज़ को अलग-अलग तरीके आज़माकर दबा दिया जाता है। वाकई देश बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है। ये कहना है उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली का।

केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आज़ाद अली ने कहा कि मोदी सरकार ने तानाशाही की सारी हदें पार कर दी हैं। आलम ये है कि देश में घुटन भरा माहौल पनप रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में अभिव्यक्ति की आज़ादी पर पहरा लगाने का काम किया जा रहा है। भाजपा के राज में पत्रकारों पर हमले बढ़े हैं और अब तो सोशल मीडिया में भी तानाशाही का दौर शुरू हो गया है। भाजपा की नीतियों के खिलाफ लिखने वालों पर या तो मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं या फिर उनकी आईडी को ब्लॉक किया जा रहा है।

आज़ाद अली ने कहा कि मोदी सरकार ने जुलाई में देशभर में जीएसटी ट्रैक्स लागू कर दिया। जीएसटी लागू करने के बाद भाजपा ने इसकी खूब तारीफ की, लेकिन इससे कई लोग खुश नहीं हैं। हाल ही में इससे जुड़ी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को गुजरात व्यापारियों की रसीद बताया जा रहा है, इस फोटो के नीचे लिखा है- कमल का फूल, हमारी भूल। जब इस फोटो को पोस्ट किया तो यूजर को 30 दिनों के लिए ब्लॉक कर दिया गया।

ब्लॉक करने के बाद फेसबुक ने नोटिफिकेशन भेजा, जिसमें लिखा था, ‘आपको अस्थाई तौर पर पोस्ट करने से ब्लॉक किया जाता है।, यह अस्थाई ब्लॉक 30 दिनों तक चलेगा और जब तक यह खत्म नहीं हो जाता आप फेसबुक पर कोई भी पोस्ट नहीं कर पाएंगे। फेसबुक ऐसे पोस्ट की इजाजत नहीं देता है।’

आज़ाद अली ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये कार्य भाजपा के दबाव में ही किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी को 2014 का लोकसभा चुनाव जितवाने में सोशल मीडिया खासतौर पर फेसबुक का बड़ा योगदान था। उन्होंने कहा के बीजेपी के दिग्गज और मालदार नेता अपने रसूख का नाज़ायज़ फायदा उठाते हुए भारत में जैसे चाहे फेसबुक को वैसा चलाने को विवश कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया को दिए गए अपने बयान में कहा कि पूर्व में भी भाजपाइयों द्वारा उनका विरोध करने वाली कई आईडी को ब्लॉक करवाने का कार्य किया गया।

उन्होंने ताज़ा प्रकरण का हवाला देते हुए कहा कि फेसबुक की विवादित पोस्ट में लगी फोटो में एक रसीद दिख रही है, जिसमें ऊपर बैंक का ब्यौरा दिया गया है तो वहीं नीचे कमल का फूल, हमारी भूल लिखा गया है। फोटो आधिकारिक की कंपनी या दुकान है ये अभी साफ नहीं हो पाया है किन्तु इस फोटो पर अभी तक भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

आज़ाद अली ने कहा कि देश की जनता समझदार है और वो सब देख और समझ रही है कि ये काम किसका है। उन्होंने कहा कि वे आम लोगों की खामोशी को कमजोरी न समझे क्योंकि जब मासूम जनता का आक्रोश फूटता है तो अच्छे-अच्छो के तख्तोताज पलट जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पतन का दौर शुरू हो चुका है और बीजेपी की असलियत जनता के सामने आ चुकी है। इसका खामियाजा उसे 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखकर भुगतान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button