Breaking NewsUttarakhand

भाजपा करवा रही नदियों का चीरहरण, जीरो टॉलरेंस सिर्फ एक ढोंग: आज़ाद अली

देहरादून। उत्तराखंड में नदियों में हो रहे अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है भाजपा सरकार और उसके नुमाइंदे खुद अवैध खनन के खेल में लिप्त नजर आ रहे हैं। यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली का।

आजाद अली ने प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने खनन माफियाओं को संरक्षण दिया हुआ है जिसके बलबूते सरकार के नुमाइंदे और उनके गुर्गे खुलेआम उत्तराखंड में अवैध खनन के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खनन के लिहाज से कुछ नदियों को वैध तो कुछ को अवैध घोषित किया हुआ है किंतु बावजूद इसके धड़ल्ले से नदियों का सीना चीरा जा रहा है और अवैध खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा खुद ही अवैध खनन करवा रही, जबकि वह जीरो टॉलरेंस की बात करती है। दरअसल जीरो टॉलरेंस की बात कहकर वह अपने जीरो बढ़ा रही है।

आजाद अली ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस पर पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो को बेचने का कार्य कर रहे हैं। फलस्वरुप उत्तराखंड में अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button