भाजपा की होगी टांय-टांय फिस
चुनावी दौर तो शुरू हो ही चुका है। मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अपनी भागदौड़ में लगे हुये हैं। कांग्रेस की महत्वाकांक्षा के सामने भाजपा की लड़खड़ाती राजनीति सामने आये हैं। इसी श्रेणी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाजपा की लड़खड़ाती नैया को संभालने उत्तराखण्ड आने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी भी अमित शाह से टक्कर लेने उत्तराखण्ड के दौरे पर आ रहे हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह उत्तराखण्ड आयेंगे तो अमित शाह को जवाब देने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देहरादून आयेंगे। प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जवाब देने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले माह 9 दिसम्बर को देहरादून आ सकते हैं।
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखण्ड में तीन सभायें करेंगे। 13 नवम्बर को अमित शाह राजधानी देहरादून में, 22 नवम्बर को अल्मोड़ा और 7 दिसम्बर को हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि दोनों नेता अपने अपने स्थान पर अच्छी श्रेणी के हैं। परन्तु इतना आकलन जरूर किया जा सकता है कि राहुल गांधी ही अमित शाह पर हावी होंगे।
बहरहाल, इतना जरूर है चुनाव कांग्रेस ने जीतना है और भाजपा को पानी-पानी होना पड़ेगा। इसी बात से जाहिर होता है कि राहुल गांधी भी अमित शाह को टक्कर देने में पीछे नहीं हटेंगे। जिससे कि कांग्रेस की स्थिति और भी बेहतर होगी।