बीजेपी ने जारी की पहली सूची, जानिए कहां से किसे मिला टिकट
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 182 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी महासचिव जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगभग 182 उम्मीदवारों की सूची जारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई जिसमें लोकसभा चुनावों के लिए विभिन्न राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श हुई।
यूपी की लिस्ट:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- वाराणसी, अमित शाह- गांधीनगर, राजनाथ सिंह- लखनऊ, वीके सिंह- गाजियाबाद, अमेठी- स्मृति ईरानी, महेश शर्मा- गौतमबुद्धनगर, मुज्जफरनगर संजीव बाल्यान, मुरादाबाद- कंवर सर्वेश, अमरोहा- कंवर सिंह तंवर, बागपत सत्यपाल सिंह, मथुरा-हेमामालिनी, उन्नाव-साक्षी महाराज, हेमा मालिनी- मथुरा, संतोष गंगवार- बरेली, मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल, आगरा- एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चाहर।
जम्मू-कश्मीर:
जम्मू से जुगल किशोर, उधमपुर से डॉ. जितेंद्र सिंह, अनंतनाग से सोफी यूसुफ।
महाराष्ट्र:
सुभाष भामरे ने धुले से, चंद्रपुर से हंसराज अहीर, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन।
उत्तराखंड:
टिहरी गढ़वाल- मायाराज लक्ष्मी, पौड़ी गढ़वाल-तीरथ सिंह रावत, नैनीताल- अजय भट्ट, अल्मोड़ा- अजय टम्टा, हरिद्वार- रमेश पोखरियाल निशंक
बुधवार को यह भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक थी। खबरों की मानें तो इस बैठक में भाजपा ने सात पूर्वोत्तर राज्यों, उत्तर प्रदेश की कुछ सीटें, उत्तराखंड, हिमाचल बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं। पार्टी इससे पहले आंध्रप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।
इस बार लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 23 मई को होगी। उत्तर प्रदेश, बंगाल और बिहार में सभी सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होंगी, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च है।