बीजेपी ने रद्द की कोलकाता में होने वाली मोदी की रैली, ये है बड़ी वजह
नई दिल्ली। भाजपा के हवाले से कहा गया है कि कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है। भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री इसके बजाय पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां करेंगे जिसकी शुरूआत अगले सप्ताह होगी। यह ऐतिहासिक मैदान वही स्थान है जहां गत शनिवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी रैली आयोजित की थी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। 28 जनवरी (रविवार) को वह बोनगांव के ठाकुरनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। दो फरवरी को वह उत्तर बंगाल के सिलिगुड़ी में एक रैली को संबोधित करेंगे।’’
घोष ने कहा कि मोदी की ब्रिगेड परेड मैदान में आठ फरवरी को प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है, इसके बजाय वह उसी दिन आसनसोल में एक रैली को संबोधित करेंगे। आसनसोल का संसद में प्रतिनिधित्व बाबुल सुप्रियो करते हैं। उन्होंने कहा,‘‘अभी तक यही कार्यक्रम है।’’ यह पूछे जाने पर कि भाजपा पहले के कार्यक्रम के अनुसार कोलकाता में रैली क्यों नहीं कर रही है, घोष ने कहा, “केंद्रीय नेतृत्व ने कहा है कि ब्रिगेड में रैली की अभी कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने हमें जिलों में सभाएं करने को कहा है कि क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में ब्रिगेड रैली नहीं हो सकती, वह भी इतने कम समय में।”
प्रदेश भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार की शुरूआत मंगलवार से करेगी जब पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मालदा में एक रैली करेंगे। शाह बुधवार को दो अन्य रैलियां झाड़ग्राम और बीरभूम जिले के सूरी में संबोधित करेंगे। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 22 जीतने का लक्ष्य तय किया है।
दूसरी तरफ, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर को मालदा में उतरने की इजाजत नहीं मिलने संबंधी भगवा पार्टी के दावे पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह (भाजपा) झूठ फैला रही है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि वह अमित शाह के हर कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रही है चाहे वह रैली हो, यात्रा हो या फिर उनके(शाह के) हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत देना हो। ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राज्य में उनकी पार्टी (भाजपा)के बढ़ते प्रभाव से भयभीत हैं।
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि आरोप मजेदार हैं। तृणमूल कांग्रेस सांसद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि उन्होंने अपने इंटर्न से गोयल के बयान में मौजूद तथ्य की जांच करने कहा। बनर्जी ने भी संवाददताओं से कोलकाता में कहा कि शाह की सभाओं के लिए उन्हें हर इजाजत दी गई थी।