कोरोना के साथ महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस का कहर, 120 मरीजों की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस (Mucormycosis) के भी काफी केस मिल रहे हैं। राज्य में अभी तक ब्लैक फंगस के कारण 120 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इसके कुल 2113 केस मिले हैं, जिनमें से 1780 का अलग-अलग अस्पतालों में अभी उपचार चल रहा है और 213 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पुणे, नांदेड़ और मुंबई ब्लैक फंगस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अभी तक पुणे में ब्लैक फंगस के 620 मरीज मिले जिनमें से 27 की मौत हो गई, नांदेड़ में 143 मरीज मिले जिनमें से 22 की मौत हो गई, मुंबई में 118 मरीज मिले जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है वहीं मुंबई से सटे इलाके (Mumbai suburban) में 40 मरीज मिले जिनमें से 6 की मौत हो गई।
इसके अलावा ठाणे में ब्लैक फंगस के 75 मरीज मिले जिनमें से 10 की मौत हो गई, बीड में 69 मरीज मिले जिनमें से 8 की मित हो गई, सोलापुर में 54 मरीज मिले जिनमें से 7 की मौत हो गई और कोल्हापुर में 49 मरीज मिले जिनमें से 5 की मौत हो गई।