Breaking NewsNational

बम विस्फोट: सीआरपीएफ अधिकारी शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया तथा एक जवान घायल हो गया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज दूरभाष पर बताया कि आज सुबह जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 74वीं बटालियन के उप निरीक्षक बीएस बिष्ट शहीद हो गए तथा आरक्षक सुधाकर घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब बुरकापाल और चिंतलनार के मध्य था तब बिष्ट और सुधाकर का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इसके बाद बम में विस्फोट हो गया। इस घटना में बिष्ट और सुधाकर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और घायलों को वहां से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई।
अधिकारियों ने बताया कि जब घायलों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा था तब बिष्ट की रास्ते में मौत हो गई। वहीं, सुधाकर को बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से जगदलपुर रवाना किया गया है। धुर नक्सल प्रभावित चिंतलनार क्षेत्र में सोमवार को प्रेशर बम की चपेट में आकर सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button