Breaking NewsEntertainment

बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार अक्षय कुमार, मांग रहे इतने करोड़

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर लगातार सुपरहिट फिल्में दे रहे अक्षय कुमार अब बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं, जो मेकर्स के लिए हैरानी का विषय बनी हुई है। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक उनकी यह फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ फेम आनंद एल. राय के निर्देशन में बनेगी। हालांकि, अभी तक न तो अक्षय या उनकी टीम की ओर से और न ही मेकर्स की ओर से इस बात की आधिकारिक घोषणा की गई है। फीस को लेकर भी किसी ने कोई पुष्टि नहीं की है।

अक्षय किसी भी फिल्म के लिए एकमुश्त फीस नहीं लेते। वे इसे अलग-अलग हिस्सों में बांट देते हैं। ट्रेड पंडितों की मानें तो पिछले साल तक अक्षय उन फिल्मों के लिए भी 10-15 करोड़ रुपए लेते थे, जिनमें वे प्रोड्यूसर के तौर पर भी शामिल हो रहे थे। वहीं, जहां वे प्रोड्यूसर नहीं होते थे, वहां 40-50 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लेते थे। लेकिन दोनों ही सूरतों में एक बात कॉमन है और वह है मुनाफे में हिस्सा। इसमें अक्षय का हिस्सा 60-80 फीसदी होता है। ट्रेड से जुड़े लोगों का कहना यह भी है कि अक्षय ने नए साल के साथ अपनी फीस में इजाफा भी किया है। इसलिए अगर वे किसी फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपए चार्ज मांग रहे हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है।

2019 में अक्षय की चार फिल्में (केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज) रिलीज हुईं और चारों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। चारों फिल्मों ने क्रमशः करीब 154. 41 करोड़ रुपए, 202.98 करोड़ रुपए, 194.60 करोड़ रुपए और 201.14 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यानी कि अकेले अक्षय की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 753.13 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, जो कि एक सिंगल एक्टर के तौर पर अब तक की सबसे बड़ी रकम है। 2020 में भी अक्षय की चार फिल्में (सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज चौहान और बच्चन पांडे) बॉक्स ऑफिस पर उतरेंगी। इन चारों से बड़ी कमाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button