Bollywood News: बुढ़ापे के चलते अमिताभ बच्चन को होने लगी हैं ये दिक्कतें, जाहिर की चिंता
Bollywood: अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं और इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं। लेकिन, बिग बी इन दिनों कुछ बातों को लेकर चिंता में हैं। महानायक ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में अपनी चिंता जाहिर की है और बढ़ती उम्र की चुनौतियों का भी खुलासा किया है।

Entertainment News: अमिताभ बच्चन यूं ही हिंदी सिनेमा के महानायक नहीं कहे जाते। बिग बी 82 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में भी नए एक्टर्स वाली एनर्जी के साथ काम कर रहे हैं। सुपरस्टार खुद कई बार अपने रूटीन के बारे में बात कर चुके हैं, जिससे पता चलता है कि वह इस उम्र में भी कितना काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी अमिताभ काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन कुछ परेशान हैं, जिसका खुलासा उन्होंने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में किया है। बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह बुढ़ापे के चलते अब कुछ दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने इन दिक्कतों को लेकर चिंता व्यक्त की है।
बिग बी को किस बात की है चिंता?
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि उनको इस बात की चिंता सता रही है कि वह अब जिन प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं, उनके साथ वो न्याय कर सकेंगे या नहीं। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया कि अब कई बार अपनी लाइन बोलते-बोलते वह गलतियां कर बैठते हैं और फिर डायरेक्टर उन्हें दोबारा शॉट देने को कहते हैं। उन्होंने अपनी और किन-किन दिक्कतों के बारे में बताया है, आईये बताते हैं।
अमिताभ बच्चन का ब्लॉग
अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग में लिखते हैं- ‘मीटिंग्स, मीटिंग्स और मीटिंग्स… जो काम आने वाला है, उसके लिए भी और जो चल रहा है उसके लिए भी। ये एक बड़ा चैलेंज बन जाता है। चैलेंज ये कि कौन सा प्रोजेक्ट लिया जाए और किसे प्यार से मना किया जाए। मुद्दा ये भी है कि आखिरी में चर्चा फिल्म इंडस्ट्री और इसकी कार्य प्रणाली और इसकी स्थिति पर आकर खत्म हो जाती है। मैं इनमें से किसी पर भी बात नहीं कर पाता।’
गलती सुधारने का एक और मौका
बिग बी आगे लिखते हैं- ‘चिंता हमेशा यह रही है कि मुझे क्या काम मिल रहा है और क्या मैं इसके साथ न्याय कर पाऊंगा या कर पाऊंगा.. उसके बाद जो होता है वह धुंधला है…. प्रोडक्शन, कॉस्ट, मार्केटिंग और सब… बस एक अज्ञात ज्ञात समझने योग्य अंधेरा, धुंधलापन है… और जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, सिर्फ लाइनों को याद रखना ही मुश्किल नहीं होता, यह उम्र से संबंधित कई चीजें हैं, जिनका पालन करने में सक्षम होना जरूरी है। फिर जब आप घर आते हैं तो एहसास होता है कि आपने कई सारी गलतियां कर दी हैं। अब उन्हें कैसे ठीक किया जाए, फिर आधी रात को ही डायरेक्टर को फोन करते हैं और बोलते हैं कि गलती सुधारने का एक और मौका दे दो।’