Breaking NewsEntertainment

Bollywood News: ‘भूल चूक माफ’ को तगड़ा झटका, सिनेमाघरों के बाद OTT रिलीज भी अटकी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हाल ही में 'भूल चूक माफ' के निर्माताओं ने इसकी थिएटर रिलीज कैंसिल करते हुए सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का ऐलान किया था। लेकिन, अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी है। क्या है, पूरा मामला चलिए बताते हैं।

मुंबई। राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’ अब बड़ी मुसीबत में फंस गई है। हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का हवाला देते हुए ऐलान किया था कि अब ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी, बल्कि सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की रिलीज के ठीक एक दिन पहले ये ऐलान किया। लेकिन, अब ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज नहीं हो पाएगी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स की इस मूवी की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज पर बॉम्बे हाई कोर्ट का एक्शन

दरअसल, भूल चूक माफ के मेकर्स द्वारा इसकी ओटीटी रिलीज का ऐलान करने के बाद पीवीआर आईनॉक्स ने दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ 60 करोड़ का मुकदमा ठोका था। जिस पर एक्शन लेते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज रोक दी है। फिल्म निर्माताओं ने ऐलान किया था कि ये फिल्म अब थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी, बल्कि 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। लेकिन, अब लगता है कि दर्शक ओटीटी पर भी इस रोमांटिक-कॉमेडी का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे।

कोर्ट में पीवीआर आईनॉक्स ने कही ये बात

कोर्ट में पीवीआर आईनॉक्स की तरफ से मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता के अनुसार, दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स ने 6 मई को PVR Inox के साथ एक एग्रीमेंट किया था। इस एग्रीमेंट के अनुसार फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। लेकिन, आखिरी समय पर मैडॉक फिल्म्स ने अपना फैसला बदल लिया। 8 मई को मैडॉक फिल्म्स ने अचानक एक ईमेल भेजकर बताया कि अब फिल्म 16 मई को सीधे OTT पर रिलीज की जाएगी।

Advertisements
Ad 13

हजारों टिकट की एडवांस बुकिंग हुई

PVR ने आगे अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन में काफी निवेश किया है। उन्होंने भूल चूक माफ के लिए स्क्रीन रिजर्व कर रखी थीं और देशभर से हजारों टिकट की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी थी। एग्रीमेंट में लिखा गया था कि फिल्म थिएटर रिलीज के बाद आठ हफ्ते तक OTT पर फिल्म रिलीज नहीं की जा सकती। लेकिन, मैडॉक फिल्म्स ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए फिल्म को थिएटर्स की जगह ओटीटी पर रिलीज करना सुरक्षित और फायदेमंद होगा।

 

मैडॉक फिल्म्स ने किया उल्लंघन

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने माना कि मैडॉक फिल्म्स ने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है। ये सोचकर कि फिल्म को थिएटर में रिलीज करना फायदेमंद नहीं है, एग्रीमेंट तोड़ देना जायज नहीं है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ‘भूल चूक माफ’ की होल्डबैक अवधि पूरी होने तक फिल्म किसी भी प्लेटफॉर्म, खासतौर पर ओटीटी पर रिलीज नहीं की जा सकती। इस फिल्म पर तब तक रोक जारी रहेगी, जब तक मामले पर अगली सुनवाई नहीं होती। मामले पर अगली सुनवाई 16 जून 2025 को होगी, यानी तब तक ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button