Bollywood News: क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन कमर पर क्यों रखते हैं हाथ, दिलचस्प है क़िस्सा
Agneepath Completes 35 Years: 90 के दशक में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अग्निपथ' को 35 साल पूरे हो गए हैं। इसे 1990 में रिलीज किया गया था और ये बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।

Entertainment News: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में उनके कई डायलॉग रहे हैं, जो आज भी लोगों के जहन में हैं। मिमिक्री करने वाले आर्टिस्ट जब भी बिग बी की नकल करते हैं तो वो उन फिल्मों के डायलॉग्स को जरूर बोलते हैं। इसी में से एक फिल्म ‘अग्निपथ’ रही है, जो 1990 में रिलीज की गई थी और फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म भले ही फ्लॉप रही लेकिन, इसमें उनके डायलॉग और अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म का पॉपुलर डायलॉग था ‘पूरा नाम…विजय दीनानाथ चौहान’। जिस अंदाज में उन्होंने इस डायलॉग को बोला था वो उनका सिग्नेचर बन गया था। साथ ही फिल्म में एक चीज जो नोटिस करने वाली थी कि वो पूरी फिल्म में कमर पर हाथ रखे हुए नजर आए थे। इसके पीछे का दिलचस्प किस्सा रहा है, जिसके बारे में खुद एक्टर ने बताया था। चलिए बताते हैं…
दरअसल, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अग्निपथ’ की रिलीज को आज 35 साल पूरे हो गए हैं। इसे 1990 में रिलीज किया गया था। फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार अहम रोल में थे। ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म थी, जो आज बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म बन चुकी है। ऐसे में आज इसके 35 साल पूरे होने के मौके पर आपको अमिताभ बच्चन से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं, जो पूरी फिल्म में उनके कमर पर हाथ रखने से जुड़ा है।
पीछे हाथ क्यों रखते हैं अमिताभ बच्चन, बताया किस्सा
‘केबीसी’ में अक्सर अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स और सेलेब्स के साथ खुद से जुड़ा किस्सा सुनाते रहते हैं। ऐसे में एक बार उनके शो में शाहरुख खान पुहंचे थे। इस दौरान बिग बी ने किंग खान से फिल्म ‘अग्निपथ’ में पीछे हाथ रखने के पीछे के किस्से के बारे में बताया था। अमिताभ के इस वीडियो की क्लिप भी वायरल हो रही है। इसमें उन्हें शाहरुख खान से बात करते हुए देखा जा सकता है। वो कहते हैं, ‘मैं आपको एक राज बताना चाहता हूं, पीछे हाथ रखने का राज है। स्थिति ये है कि मैं आपको बताता हूं। मेरा जो बायां कंधा है वो टूटा हुआ है और लोग समझते हैं कि ये मेरा स्टाइल है कि मैं ऐसे चलता हूं। लेकिन, ये स्टाइल नहीं कंधा टूटा हुआ है इसलिए झुका रहता है। उसको सीधा रखने के लिए मैं ऐसे हाथ रख लेता हूं तो ये सीधा हो जाता है।’ वहीं, फिर शाहरुख खान के अनुरोध पर वो ‘अग्निपथ’ का डायलॉग पीछे हाथ रखकर बोलते हैं, ‘विजय दीनानाथ चौहान…पूरा नाम।’
कैसे टूटा था अमिताभ बच्चन का कंधा?
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी। इसे 2 दिसंबर, 1983 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस मूवी की शूटिंग के दौरान एक्टर को गंभीर चोटें लगा थीं, जिसे लेकर माना जाता है कि इसके बाद उन्हें दूसरा जन्म मिला था। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर पुनीत इस्सर के साथ उनका फाइट सीक्वेंस था, जिसकी शूटिंग में उन्हें चोट लगी थी और इसी घटना में उनका बायां कंधा और पसलियां टूट गई थीं। ये चोटें ऐसी थीं कि वो कोमा में चले गए थे। इस दौरान उन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ गया था। एक्टर 25 प्रतिशत लीवर के साथ अपनी जिंदगी जी रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Entertainment News: माला बेचने वाली मोनालिसा की ये चीज देख चौंक रहे लोग, हो रहे हैं खूब चर्चे
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अग्निपथ’ को लेकर एक ये किस्सा भी पढ़ सकते हैं कि जब 1990 में फिल्म रिलीज हुई और फ्लॉप हुई थी तो इसके डायरेक्टर बुरी तरह से टूट गए थे और फिर उनके बेटे करण जौहर ने इस फिर से बनाने का फैसला किया था। फिल्म का दूसरा पार्ट भी बना और इसने इतिहास रच दिया था।