पाकिस्तान की हार पर भड़क गए इमरान, यूं निकाला गुस्सा

नई दिल्ली। भारत ने रविवार को एजबेस्टन स्टेडियम में हुए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बारिश से बाधित मैच में 124 रनों के बड़े अंतर से करारी मात दी। तीन बार बारिश के कारण रुके मैच में हालांकि पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत संशोधित 41 ओवरों में 289 रनों का लक्ष्य मिला।
इस हार ने एक बार फिर से पाकिस्तानियों की बोलती बंद कर दी है, इस हार पर पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके इमरान खान ने कई ट्वीट्स किए हैं, उन्होंने 4 जून को किए गए अपने ट्वीट्स में लिखा- कि जब तक पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड का स्ट्रक्चर ठीक नहीं किया जाता तब तक टैलेंटिड खिलाड़ी होने के बावजूद भी हम भारत से यूं ही हारते रहेंगे।
उन्होंने लिखा कि एक खिलाड़ी होने के नाते मैं इस बात को समझता हूं कि हार-जीत किसी एक खेल का हिस्सा होते हैं लेकिन यह दुखद है कि पाकिस्तानी टीम भारत से इतनी बुरी तरह हारी है। इस मैच में तो टीम ने टक्कर ही नहीं दी।