मुख्यमंत्री ने किया फ्लाईओवर का लोकार्पण

देहरादून। जनपद का दूसरा एवं देहरादून नगर का पहला फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है। इस फ्लाईओवर का लोकार्पण सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस फ्लाईओवर का नाम शहीद श्रीदेव सुमन सेतु रखा है। बल्लीवाला फ्लाईओवर के लोकार्पण को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। रविवार को प्रशासन और संबंधित अधिकारियों ने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया।
फ्लाईओवर पर तय गति सीमा, स्ट्रीट लाइट सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वही कांग्रेस कार्यकर्ता फ्लाईओवर के तैयार होने पर खासे उत्साहित हैं जो इसे बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। हालंकि कार्यक्रम के दौरान काफी अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। मुख्यमंत्री रावत के कार से उतरने, फीता काटने एवं मंच पर आसीन होने तक उन्हें धक्का-मुक्की का शिकार होना पड़ा। कांग्रेस के कई बड़े एवं छोटे नेता मुख्यमंत्री के साथ खड़े होकर अपनी तस्वीरें खिंचवाने की होड़ में नजर आये। वहीं मीडियाकर्मी भी नेताओं की इन हरकतों को अपने कैमरों में कैद करने को लेकर एक दूसरे के उपर चढ़ते हुए प्रतिस्पर्धा करते दिखाई दिये। वहीं प्रशासनिक अमला एवं पुलिस के अधिकारी व इस पूरे नजारे को दूर से खड़े चुपचाप देखते रहे।
इस दौरान खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक राजकुमार और मेयर विनोद चमोली, हरबंस कपूर, लाल चन्द शर्मा, एवं अमित कपूर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
– परियोजना का नाम- बल्लीवाला फ्लाई ओवर
– कार्यदायी संस्था और कॉन्ट्रैक्टर- इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं सीएंडसी कॉन्ट्रेक्शन लिमिटेड
– शुरुआत की तिथि- 16 जुलाई 2013
– कार्य पूर्ण होने की संशोधित तिथि- 30 जून 2016
– फोर लेन से टू लेन में परिवर्तित फ्लाई ओवर
– लागत- 24.08 करोड़ रुपये
– लंबाई – 720.885 मीटर