Breaking NewsEntertainment

Bollywood News: कभी पक्की सहेली थीं ये 2 अभिनेत्रियां, इस वजह से बन गईं कट्टर दुश्मन

Entertainment News: हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियां रहीं मीना कुमारी और मधुबाला एक समय में सबसे अच्छी दोस्त हुआ करती थीं, लेकिन एक शख्स ने दो अच्छी सहेलियों को कट्टर दुश्मन में बदल दिया। असल जिंदगी में दूर-दूर रहने वाली इन दोनों अभिनेत्रियों की किस्मत कई मामलों में एक जैसी रही।

Bollywood: 50 के दशक को हिंदी सिनेमा का सुनहरा दौर कहा जाता है। इसकी कई वजहें हैं। पहला तो ये वो दौर था, जिसमें एक से बढ़कर एक फिल्में बनीं और दूसरा इस दौर के कलाकार, जिन्होंने अपने अभिनय से हिंदी सिनेमा को दुनिया भर में पहचान दिलाई। इस दौर में कई ऐसे कलाकार आए, जिनका अभिनय आज भी दर्शकों का दिल जीत लेता है। इसी दौरान हिंदी सिनेमा में दो अदाकाराओं ने भी कदम रखे, जिन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया। ये दो अभिनेत्रियां थीं मधुबाला और मीना कुमारी। मधुबाला और मीना कुमारी एक समय पर पक्की सहेलियां हुआ करती थीं, लेकिन बाद में एक शख्स के चलते दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। कौन था वो शख्स, जिसके चलते ये दो सहेलियां कट्टर दुश्मन बन गईं? चलिए जानते हैं पूरा किस्सा क्या है।

अपने जमाने की टॉप अदाकारा थीं मधुबाला-मीना कुमारी

मीना कुमारी ने अपने जमाने में बेहतरीन हिट फिल्में दीं। एक समय था जब उनकी खूबसूरती और अभिनय के दर्शक ही नहीं, फिल्मी दुनिया में भी कई दीवाने थे। मधुबाला भी इसी दौर में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती से भी बॉलीवुड पर राज कर रही थीं। हंसते-खिलखिलाते एक-दूसरे के साथ बात करते मधुबाला और मीना कुमारी की यह फोटो फिल्मफेयर मैगजीन में छपी थी। उस दौर की खूबसूरती यह थी कि अभिनेत्रियां सिंपल अंदाज में भी बेहद अच्छी लगती थीं। दोनों अभिनेत्रियों ने अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज किया।

कभी अच्छी सहेलियां हुआ करती थीं मीना कुमारी-मधुबाला

Advertisements
Ad 13

मधुबाला और मीना कुमारी शुरुआत में अच्छी सहेलियां हुआ करती थीं, लेकिन बाद में फिल्मों को लेकर दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता हो गई और ये प्रतिद्वंद्विता एक शख्स के चलते शुरू हुई। कहा जाता है कि मधुबाला कमाल अमरोही को लेकर काफी सीरियस हो गई थीं। फिल्म ‘महल’ की शूटिंग के दौरान कमाल अमरोही और मधुबाला एक-दूसरे के करीब आ गए और इसके बाद मधुबाला ने उनसे शादी करने की इच्छा जताई। लेकिन, कमाल अमरोही पहले से शादीशुदा थे और उनकी पत्नी कोई और नहीं बल्कि मीना कुमारी थीं। मीना कुमारी को मधुबाला का ये रवैया पसंद नहीं आया और दोनों के बीच दरार आ गई।

 

इन मामलों में एक जैसी रही किस्मत

कमाल अमरोही से प्यार के अलावा भी मधुबाला और मीना कुमारी की किस्मत कई मामलों में एक जैसी रही। मधुबाला और मीना कुमारी, दोनों अपने समय की पॉपुलर और टॉप अभिनेत्रियां थीं। दोनों ने कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और कम उम्र में ही दोनों की मौत हो गई और वो भी बीमारी के चलते। जी हां, मीना कुमारी और मधुबाला दोनों का निधन बीमारी के चलते हुआ और बॉलीवुड ने कम समय में दो बेहतरीन हीरोइनों को खो दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button