Bollywood News: इस बॉलीवुड स्टारकिड ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला? पढ़िये पूरी खबर
बॉलीवुड स्टारकिड्स अपने परिवार का सरनेम पर गर्व करते हैं। लेकिन एक स्टारकिड ऐसा भी है जो अपने सरनेम 'खान' को छोड़ने का प्लान बना रहा है। इस स्टारकिड ने खुद ही इसका खुलासा किया है।

मुंबई। बॉलीवुड में बीते कुछ साल स्टारकिड्स के नाम रहे हैं। आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मी सितारों के बच्चों ने अपनी किस्मत आजमाई और हिट-फ्लॉप के बीच अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। एक ऐसे ही स्टारकिड हैं जिन्होंने अपने पिता की तरह एक्टिंग और कलात्मक फिल्मों को तरजीह देकर अपनी एक खास पहचान बनाई। अब करियर के शुरुआती 3 साल में ही कई बेहतरीन किरदारों को निभाकर अपने भविष्य के रास्ते की झलक भी पेश की। लेकिन अब ये स्टारकिड अपने सरनेम ‘खान’ को हटाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ये स्टारकिड भी अपने पिता की तरह अपने नाम से ‘खान’ सरनेम को हटाना चाहते हैं। इसका खुलासा भी खुद ही अपने एक इंटरव्यू में किया है। हम जिस एक्टर की बात हैं उनका नाम है बाबिल खान और इनके पिता रहे हैं दिवंगत इरफान।
अपने नाम से हटा देंगे खान
बाबिल खान ने साल 2022 में आई फिल्म ‘कला’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ बाबिल खान ने डेब्यू किया था। पहले ही किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले बाबिल खान के पिता इरफान भी अपने समय के धाकड़ एक्टर रहे हैं। बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड और ऑस्कर विनिंग फिल्मों में भी इरफान की एक्टिंग की खनक गूंज चुकी है। इतना ही नहीं बॉलीवुड समेत हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी बाबिल के पिता इरफान को सलाम ठोकते थे। अपने पिता की तरह बाबिल भी फिल्मों में अभिनय की दुनिया में कूद पड़े और अब तक आधा दर्जन प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। लेकिन हाल ही में फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में बाबिल ने बताया कि वे भी अपने पिता की तरह अपने नाम से खान हटाना चाहते हैं। बाबिल ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं भी अपने पिता की तरह सरनेम हटाने का प्लान कर रहा हूं। ये एक पक्की भविष्यवाणी नहीं है लेकिन मैं इस बारे में विचार कर रहा हूं। सरनेम आपको एक इमेज के साथ बांधकर रखता है और आप खुद के अस्तित्व की खोज नहीं कर पाते। मैं भी चाहता हूं कि मैं अपने मूल अस्तित्व को खोजूं।’
पिता ने भी हटा दिया था सरनेम
बता दें कि बाबिल के पिता इरफान खान एक्टिंग के किंग रहे हैं। 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान एक बेहतरीन एक्टर के साथ जहीन दिमाग के इंसान थे। धर्म से लेकर कला और साहित्य में उनकी पकड़ जोरदार थी। यही वजह रही कि उन्हें बॉलीवुड समेत हॉलीवुड के कलाकारों ने भी सिर आंखों पर बिठाया। अपनी सेक्युलर इमेज को लेकर भी इरफान खान खूब सुर्खियां बटोरते रहे। इरफान ने धर्म की आड़ में पल रही नफरत पर अपने तीखें बयानों से कई बार प्रहार किया था। इरफान का नाम शाहबजादे इरफान खान था। लेकिन पहले इरफान ने अपने नाम से साहबजादे हटाया और बाद में खान भी हटा दिया था। अंतिम समय में इरफान को केवल उनके नाम से पहचाना गया।
3 साल में कर डाले 6 प्रोजेक्ट्स
अब इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी बॉलीवुड में अपनी जमीन तैयार करने में जुटे हैं। बाबिल ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘कला’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए बाबिल को काफी तारीफें मिली थीं। इसके बाद बाबिल साल 2023 में फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में नजर आए थे। बीते साल रिलीज हुई फिल्म लॉगआउट में भी बाबिल नजर आए थे।