उत्तराखंड आपदा को लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने कही ये बात, पढ़िये पूरी खबर
मुंबई। उत्तराखंड के चमोली जिले के रेनी गांव के पास एक पॉवर प्रोजेक्ट के पास हिमस्खलन होने से धौलीगंगा नदी के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी हो गई, जिसकी वजह से जोशीमठ क्षेत्र में लोगों को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा है। नदी के किनारे कई घर नष्ट हो गए। कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। इस तबाही से बॉलीवुड सेलेब्स भी दुखी हैं।
श्रद्धा कपूर ने ट्वीट किया, “उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बारे में सुनकर परेशान हूं। वहां हर किसी की सुरक्षा की प्रार्थना करती हूं।”
दीया मिर्जा ने ट्वीट किया।
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया-‘ उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही की तस्वीरें भयावह हैं। सबकी सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।’
सोनू सूद ने ट्वीट किया- ‘उत्तराखंड हम आपके साथ हैं।’
प्रसून जोशी ने ट्वीट किया- ‘उम्मीद करता हूं कि चमोली और उत्तराखंड के आसपास के इलाके सुरक्षित हों। आप सभी के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं।’
दलेर मेहंदी ने ट्वीट किया- ‘सभी के लिए प्रार्थना करता हूं। उत्तराखंड… चमोली।’
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने कहा कि लगभग 10 बजे कुछ बादल फटने या जलाशय में जलस्तर में तीव्र वृद्धि से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई, जोकि गंगा नदी के 6 स्रोत धाराओं में से एक है। ग्लेशियर टूटने के बाद ऋषि गंगा पनबिजली परियोजना में काम करने वाले कई मजदूरों के लापता होने की आशंका है।