बूट पॉलिश करने वाले सनी हिंदुस्तानी बने ‘इंडियन आइडल 11’ के विनर

मुंबई। इंडियन आइडल 11 के विजेता सनी हिन्दुस्तानी बने हैं। सनी भटिंडा के बेहद गरीब परिवार से आते हैं। वे पहले बूट पॉलिश करते थे। जबकि उनकी मां गुब्बारे बेचती थीं। उन्होंने बताया था कि कई दफा उनकी मां दूसरे के घरों में चावल भी मांगने जाती थीं। यह देखकर उन्हें काफी बुरा लगता था। सनी के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के रोहित श्याम राउत रहे।

तीसरे अंकोना मुखर्जी, चौथे रिधम कल्याण और अदरीश घोष पांचवें स्थान पर रहे। अकोना को 5 लाख रुपये का चेक दिया गया रिधम और अदृश को तीन-तीन लाख दिए गए।
सनी सिंह की दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस
उल्लेखनीय है कि इंडियन आइडल 11 पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था। तब इसमें कई कंटेस्टेंट ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा था। लेकिन 23 फरवरी को हुए ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स पहुंच पाए थे। इन टॉप 5 में वोटिंग के आधार पर सनी हिन्दुस्तानी को इंडियन आइडल की ट्रॉफी नवाजी गई। इस ग्रैंड एपिसोड को और खास बनाने के लिए आयुष्मान खुराना ने अपनी नई फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का प्रोमोशन करने खुद डोली में बैठकर पहुंचे।
उनके साथ जितेंद्र कुमार, गजराव राव और नीना गुप्ता भी पहुंचे। आयुष्मान ने इस मौके पर कहा कि इंडियन आइडल 11 का जो विनर होगा उन्हें टी-सीरीज की अगली फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिलेगा।
इसके अलावा शो में ‘सपना’ के मशहूर करैक्टर के साथ कृष्णा अभिषेक ने कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया। उन्होंने होस्ट, जजस, कंटेस्टेंट्स के साथ खूब हंसी मजाक किया और उनका मजाक भी उड़ाया।
साथ ही जजेज विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इतना ही नहीं पिछले सीजन के विनर रहे सलमान अली ने भी सनी हिंदुस्तानी के साथ एक गाना परफॉर्म किया।
जबकि कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति और को-होस्ट हर्ष लिंबाचिया अपने नए शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ का प्रोमोशन करने पहुंचे। उन्होंने शो के होस्ट आदित्य नारायण का खूब मजाक उड़ाया और दर्शकों को खूब हंसाया।
बता दें कि इंडियन आइडल के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में भटिंडा के सन्नी हिंदुस्तानी, लातूर के रोहित राउत, अमृतसर के रिधम कल्याण, कोलकाता के अद्रिज घोष और ओंकना मुखर्जी हैं। शो में टॉप-5 तक पहुंचने वालों में ओंकना इकलौती फीमेल कंटेस्टेंट रहीं।