Breaking NewsNationalWorld

BREAKING NEWS: धरती की ओर बढ़ रही 2024 YR4 नामक चट्टान, NASA ने बताया कितना है खतरा

नासा ने एक चट्टान या कहें एस्टेरॉयड को लेकर एक अलर्ट जारी किया है कि एक चट्टान तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रही है, जो भारत, पाकिस्तान समेत कई एशियाई देश पर गिर सकता है।

2024 YR4: पृथ्वी की ओर तेजी से एक बड़ा खतरा बढ़ रहा है। अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA ने इसे लेकर अपना एक बयान जारी किया है। बयान में नासा ने कहा कि चट्टान या कहें एस्टेरॉयड इतना खतरनाक है कि यह किसी भी शहर को खत्म कर सकता है। इस चट्टान के साल 2032 तक धरती से टकराने की आशंका 3.1 फीसदी है। हालांकि एजेंसी की तरफ से यह भी कहा गया कि इसे लेकर बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत अभी नहीं है। नासा ने इस एस्टरॉइड का नाम 2024 YR4 रखा है।

परेशान क्यों हैं साइंटिस्ट?

आगे कहा कि अगले माह से 2024 YR4 एस्टेरॉयड की निगरानी जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप करेगा। एक न्यूज एजेंसी से इस पर बात करते हुए प्लेनेटरी सोसाइटी के चीफ साइंटिस्ट ब्रूस बेट्स ने कहा कि मैं घबराया हुआ नहीं हूं, पर यह स्वाभाविक है कि जब किसी एस्टाराइड के पृथ्वी से टकराने की आशंका में वृद्धि होती है तो आप खुश भी नहीं हो सकते है। आगे कहा कि जैसे-जैसे हमारे पास इससे जुड़ा डाटा सामने आएगा इसके टकराने की संभावना भी शून्य हो जाएगी।

कितना बड़ा है ये चट्टान?

जानकारी दे दें कि पहली बार 2024 YR4 एस्टेरॉयड का पता पिछले साल 27 दिसंबर को चिली के El Sauce Observatory के द्वारा लगा था। साइंटिस्ट को लगता है कि इसकी चमक के आधार पर इसका आकार 130 से 300 फीट (40-90 मीटर) चौड़ा है। इसके चमक के संकेतों की एनालिसिस कर बताया गया कि कि यह एक दुर्लभ धातु से बना हुआ है।

Advertisements
Ad 9

कितना करेगा नुकसान और कहां?

साइंटिस्ट्स का मानना है कि अगर इसकी टक्कर पृथ्वी से होती है तो एक बड़ा ब्लास्ट हो सकता है। ब्लास्ट की पावर 8 मेगाटन TNT (हिरोशिमा के एटम बम से 500 गुना ज्यादा) होने की आशंका लगाई जा रही है। साथ ही बताया गया कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इथियोपिया, सूडान, नाइजीरिया, वेनेजुएला, कोलंबिया और इक्वाडोर पर इस एस्टोराइड के गिरने की आशंका है।

कब तक टकरा सकता है ये?

इंटरनेशनल एस्टेरॉयड वार्निंग नेटवर्क ने 29 जनवरी को इस एस्टेरॉयड को लेकर एक चेतावनी जारी की थी। उस समय इसके धरती से टकराने की आशंका 1 फीसदी थी। तब से, यह आंकड़ा लगातार उतार-चढ़ाव भरा रहा है, पर अब समस्या बढ़ती दिख रही है। नासा के मुताबिक, अब धरती से टकराने की संभावना 3.1 फीसदी है, और चिंता वाली बात यह है कि नासा के मुताबिक, धरती से यह 22 दिसंबर 2032 को टकरा सकता है। ग्लोबल लेवल पर इंटरनेशनल एस्टेरॉयड वार्निंग नेटवर्क स्पेस में एस्टेरॉयड की निगरानी करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button