ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और हेल्थ मिनिस्टर हुए कोरोनावायरस के शिकार
वॉशिंगटन। दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। 5 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 24 हजार 594 लोगों की मौत हो चुकी है। एक लाख 25 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। इससे पहले गुरुवार को प्रिंस चार्ल्स में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बोरिस ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुझमें संक्रमण के लक्षण थे। जांच पॉजिटिव आने के बाद मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काम करता रहूंगा। कुछ देर बाद ब्रिटेन के हेल्थ मिनिस्टर मैट हैन्कॉक ने भी खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। ट्विटर पर कहा, “डॉक्टरों ने मुझे कोरोना टेस्ट का सुझाव दिया था। इसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। शुरुआती लक्षण गंभीर नहीं हैं। मैं सेल्फ आईसोलेशन में घर से काम कर रहा हूं।” प्रधानमंत्री मोदी ने जॉनसन के संक्रमित होने के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मोदी ने कहा- आप योद्धा, इस चुनौती को भी मात देंगे
जॉनसन के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया। ब्रिटिश पीएम को टैग करते हुए मोदी ने लिखा, “डियर पीएम जॉनसन, आप एक योद्धा हैं। आप इस चुनौती पर भी जीत दर्ज करेंगे। इस मुश्किल से बाहर निकलेंगे।” प्रधानमंत्री ने जॉनसन के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। इसके लिए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। ब्रिटेन के अलावा स्पेन में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां 64 हजार 59 लोग संक्रमित हैं और 4 हजार 900 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 769 लोगों की मौत हुई है।
Dear PM @BorisJohnson,
You’re a fighter and you will overcome this challenge as well.
Prayers for your good health and best wishes in ensuring a healthy UK. https://twitter.com/borisjohnson/status/1243496858095411200 …
Boris Johnson #StayHomeSaveLives
✔@BorisJohnson
Over the last 24 hours I have developed mild symptoms and tested positive for coronavirus.
I am now self-isolating, but I will continue to lead the government’s response via video-conference as we fight this virus.
Together we will beat this. #StayHomeSaveLives
अमेरिका: हर दिन बढ़ता संक्रमण
अमेरिका में शुक्रवार शाम तक कुल 85,612 मामले सामने आए। 1,301 पीड़ितों की मौत हो चुकी है। इटली में 41 स्वास्थ्यकर्मियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। 5000 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स, तकनीशियन और एंबुलेंस कर्मचारी संक्रमित हैं। यहां अब तक कोरोना के 80,589 मामले सामने आ चुके हैं और 8,215 लोगों की जान गई है। चीन की एक कंपनी ने स्पेन को घटिया क्वॉलिटी की 9 हजार टेस्ट किट भेज दीं। अब शी जिनपिंग सरकार मामले की जांच कर रही है।
चीन : स्पेन को 9 हजार घटिया टेस्ट किट भेजीं
चीनी कंपनी ‘शेनझेन बायोईजी बायोटेक्नोलॉजी’ ने सरकार की इजाजत से स्पेन को 9 हजार टेस्ट किट बेचीं। इनकी क्वॅलिटी और रिजल्ट्स से स्पेनिश हेल्थ डिपार्टमेंट बिल्कुल संतुष्ट नहीं है। उसने कंपनी की शिकायत चीन सरकार से की। अब शी जिनपिंग सरकार ने टेस्ट किट वापस लेने और कंपनी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ, कंपनी ने सफाई में कहा- रिजल्ट्स पर असर इसलिए पड़ा होगा क्योंकि स्पेन के मेडिकल स्टाफ ने सैम्पल कलेक्शन सही तरीके से नहीं किया होगा।