कार्यालय में इस दिशा में बनाएं मंदिर, मिलेंगे लाभदायक परिणाम
वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। वास्तु के छोटे-छोटे उपाय ही हमें जीवन में सफलता के शीर्ष तक ले जाते हैं। घर के भीतर या ऑफिस में वास्तु दोष को नज़रअंदाज़ करने से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वास्तु शास्त्र में आज जानिए ऑफिस में मंदिर के स्थान के बारे में। भगवान के मंदिर का जितना महत्व घर में है, उतना ही ऑफिस में भी है। जिस ऑफिस में मंदिर सही स्थान पर बना होता है, भगवान की कृपा से वहां का काम भी सही तरीके से लगातार गति के साथ होता है।
इसलिए मंदिर के लिये स्थान चुनते वक्त हमेशा वास्तु का ध्यान रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तरह ऑफिस में भी मंदिर का निर्माण ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा में करवाना उचित होता है। ये दिशा मंदिर के लिये सबसे उपयुक्त है।
हालांकि अगर उत्तर-पूर्व दिशा में व्यवस्था न बन पाये तो आप पूर्व दिशा में भी मंदिर का निर्माण करवा सकते हैं। ऐसा करने से आपका बिजनेस हमेशा उन्नति की राह पर होगा और आपको लाभ ही लाभ मिलेगा।