Breaking NewsNational
बस की टक्कर से लगी आग में 22 लोगों की मौत

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आज सुबह हुए एक लोमहर्षक हादसे में ट्रक और बस की टक्कर से लगी आग में झुलसकर 22 लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य घायल हो गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने यहां बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे गोंडा डिपो की बस दिल्ली से लौट रही थी। बस चालक लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सम्भवत: कुछ भ्रमित होकर बस को गलत तरफ ले गया। तभी इंवर्टिस मोड़ पर लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की बस से जबर्दस्त टक्कर हो गयी।
उन्होंने बताया कि जोरदार टक्कर के बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई। इससे पहले यात्रियों को बस से निकलने का मौका मिल पाता, उनका वाहन आग की लपटों में पूरी बस घिर चुका था। कुमार ने बताया कि इस हादसे में 22 बस यात्रियों की जल कर मौत हो गयी है। पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि मृतकों में कितने पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में 15 अन्य यात्री भी झुलसकर घायल हो गये हैं। उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से छह की हालत गंभीर बतायी जाती है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार कुछ शव इतनी बुरी तरह से जले हुए थे कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी।