बुजुर्ग महिलाओं का सपना किया पूरा, तीर्थदर्शन के लिए फ्लाइट से भेजा
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजमेंट में कार्यरत सीएल मीना ने गांव की 18 बुजुर्ग महिलाओं को फ्लाइट से 5 दिवसीय यात्रा (गांधी आश्रम, अक्षर धाम, सोमनाथ, द्वारिका, भेंट द्वारिका) के लिए जयपुर एयरपोर्ट से रवाना किया। यात्रा 3 मार्च को पूरी होगी।
सामाजिक सेवा में रुचि रखने वाले सी एल मीना दौसा जिले के कालाखोह गांव के निवासी है और 2008 से जयपुर एयरपोर्ट पर कार्यरत हैं। मीना ने बताया कि गांव की बुजुर्ग महिलाओं का सपना पूरा कर बहुत खुशी हुई। ये महिलाएं एक साथ तीनों मार्ग (वायुयान, रेलगाड़ी, जहाज की यात्रा) का सफर करने को लेकर काफी उत्साहित थी।
तीन भाइयों में सबसे छोटे सीएल मीना खेलकूद में भी विशेष रुचि रखते है और अब तक 9 राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में साईकल से यात्रा कर स्वच्छता का संदेश लोगो के बीच दे चुके हैं। सीएल मीना ने बताया, वे लोगों के उत्थान के लिए वर्षों से कार्यरत हैं। कभी मंदिरों में पैसा ना चढ़ाने वाले सीएल मीना सिर्फ गरीबों को ही अपना भगवान मानते हैं।