घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर, गृह क्लेश को खत्म कर देगी ये चीज
वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार घर में क्रिस्टल बॉल रखना बेहद शुभ होता है। आइये जानते हैं क्रिस्टल बॉल की खूबियों के बारे में। कहते हैं जिस घर में बड़ों-छोटों के बीच प्यार होता है, परिवार में तालमेल बना रहता है, उस घर में हर तरह की सुख-सुविधा अपने आप ही विकसित होती रहती है, लेकिन जिस घर में रोज-रोज लड़ाई-झगड़े होते हैं, गृह क्लेश बना रहता है, किसी न किसी बात पर अनबन होती रहती है, वहां परेशानियों का ढेर लग जाता है।
इस तरह की परेशानियों से बचने के लिये और परिवार में आपसी समझ बनाने में क्रिस्टल बॉल आपकी मदद कर सकती है। क्रिस्टल बाल को अपने घर के लिविंग रूम या हॉल में रखें। यह अपने अंदर आसपास की निगेटिव ऊर्जा को समा लेती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।
अगर आपकी अपने साथी से अनबन चल रही है तो अपने बेडरूम में क्रिस्टल बॉल को रखें और इसे दिन में तीन बार क्लॉक वाइज घुमाएं। इसे आपके रिश्ते में मधुरता आयेगी। तभी इसका पूरा लाभ मिलेगा।
यहां लगाएं घर में क्रिस्टल बॉल होंगे ये फायदे
वास्तुशास्त्र की मानें तो इसे घर की पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। कहा जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और घर में खुशियां आती हैं। अगर आप इसे घर के लिविंग रुम में लगा रहे हैं तो इसे दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाएं। क्योंकि क्रिस्टल बॉल्स को लिविंग रूम में लगाने से घर में सुख-समृद्धि रहती है।
क्रिस्टल बॉल्स लिविंग रूम में लगाने से समाज में लोकप्रियता मिलती है और क्रिस्टल बॉल से पूरा लाभ पाने के लिए इसे दिन में तीन बार क्लॉक वाईज घुमाना भी चाहिए। कहा जाता है कि घर के मुख्य दरवाजे पर भी क्रिस्टल बॉल्स लगाने चाहिए और ध्यान रहे कि वह दिखने में सुंदर हो।
क्रिस्टल लगाने से पहले जान लें कि इसका रंग कैसा हो
कहते हैं कि अगर आपके जीवन में रोमांस की कमी है तो पिंक व पर्पल रंग के क्रिस्टल को लगाएं और इन्हे अपने बैडरूम में लगाएं। इसी के साथ अगर रचनात्मक क्षमता के विकास के लिए क्रिस्टल बॉल्स लगाने हैं तो सफेद रंग के क्रिस्टल बॉल्स लगाएं।