Breaking NewsNational

हिमाचल प्रदेश के सोलन में हवा में लटकी केबल कार, फंस गई 11 पर्यटकों की जान

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू में मौजूद टिम्बर ट्रेल (केवल-कार) में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते 11 पर्यटक फंस गए हैं। सोलन जिला एसपी ने बताया कि उन्हें बचाने के लिए एक और केबल कार ट्रॉली भेजी गई है। टिम्बर ट्रेल में आई खराबी के चलते फंसे हुए पर्यटक हवा में लटके हुए हैं। अभी तकनीकी टीम केबल कार सेवा को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रही है। पुलिस टीम भी स्थिति पर नजर रखी हुई है।

कसौली एसडीएम, धनबीर ठाकुर ने बताया, “परवाणू टिम्बर ट्रेल में बचाव अभियान जारी है, जहां पर्यटकों के साथ एक केबल कार हवा में फंस गई है। 2 लोगों को बचा लिया गया है। अभी भी 9 लोग फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम जल्द मौके पर पहुंचेगी।”

जानकारी के मुताबिक, केबल कार में से फिलहाल दो पर्यटक का रेस्क्यू कर लिया गया है। बाकी फंसे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है। सोलन जिला एसपी ने बताया कि करीब 1:30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी दिक्कत आने के चलते केबल कार बीच में अटक गई।

इससे पहले मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में दामोदर रोपवे प्रबंधन की लापरबाही से कई श्रद्धालु हवा में अटक गए थे। तूफान में भी रोपवे चल रहा था। ऐसे में जब हवा की रफ्तार बढ़ गई और लाइट चली गई, तो अचानक बीच में ही रोपवे रुक गया। करीब आधे घंटे तक रोपवे की ट्रॉलियां हवा में लटकती रहीं। श्रद्धालु रोपवे की ट्रॉलियों में हवा में लटके रहे। करीब 80 लोग हवा में अटक गए थे। हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

वहीं, अप्रैल माह में झारखंड के देवघर में त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हादसा सामने आया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। केबल टूट जाने के बाद 60 लोग फंस गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button