Breaking NewsUttarakhand

कैंट विधानसभा बनी हॉटसीट

देहरादून। उत्तराखंड में अगले माह विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी—अपनी कमर कस ली है। चुनाव में खड़े होने को लेकर दावेदार इन दिनों ऐड़ी—चोटी का जोर लगा रहे हैं। हर नेता इसय कवायद में जुटा हुआ है कि किस तरह से आलाकमान को संतुष्ट कर टिकट हासिल किया जा सके। इसी जद्दोजहद के चलते उत्तराखंड की कुछ सीटें इन दिनों चर्चाओं में छायी हुई है। ये सीटें आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ट्टहॉटसीट’ बनकर उभरी हैं, ऐसी ही एक सीट है कैंट विधान सभा सीट।

गौरतलब है कि कैंट विधानसभा क्षेत्र की सीट को लेकर इन दिनों राज्य के दो बड़े दलों के नेताओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा का माहौल बना हुआ है। इन दलों के नेताओं के द्वारा अपने—अपने स्तर से इस सीट पर दावेदारी पेश की जा रही है। यदि उत्तराखंड की कांग्रेस पार्टी की ही बात करें तो हॉटसीट बनी कैंट विधानसभा सीट के लिए कांगे्रस की ओर से कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मौजूदा समय में मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया सलाहकार राजीव जैन का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है।

राजीव जैन के अलावा कांग्रेस के ही दिग्गज नेता सूर्यकांत धस्माना, कांग्रेस नेता नवीन जोशी, पंडितवाड़ी क्षेत्र से कांग्रेस पार्षद नवीन बिष्ट, कांग्रेस सरकार में राज्यमंत्री रामकुमार वालिया, मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा एवं दीप वोहरा जैसे नाम उभरकर सामने आये हैं। कांग्रेस के ये सभी नेता अपने—अपने स्तर से मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के समक्ष शक्ति प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं।

इन नेताओं की कोशिश यहीं पर ही नहीं थमीं, सूत्र बताते हैं कि इनमें से ज्यादातर दावेदारों ने अम्बिका सोनी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी तक से टिकटों की गुहार लगायी है। कांग्रेस पार्टी के भीतर कैंट क्षेत्र से टिकट पाने की होड़ को लेकर इन दिनों काफी गहमा—गहमी का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के अनुसार वे आने वाली 14 जनवरी को राज्य की सभी सीटों पर अपने दावेदारों के नाम का ऐलान कर सकते है।

वहीं यदि भारतीय जनता पार्टी की ही बात की जाये तो कैंट सीट को लेकर कांग्रेस की ही तरह भाजपा के बीच भी कमोबेश यही स्थिति बनी हुई नजर आ रही है। जहां एक ओर भाजपा के दिग्गज और मौजूदा कैंट विधायक हरबंश कपूर दोबारा इस सीट से दावेदारी कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के अन्य नेता सचिन गुप्ता, उमेश अग्रवाल और सुभाष इस्सर आदि इस हॉट सीट से अपना भाग्य आजमाने की जुगत में जुटे हुए हैं। किन्तु हरबंश कपूर का पलड़ा अभी तक इन सभी दावेदारों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।

अब देखना ये होगा कि दोनों ही दलों के आलाकमान किसी दावेदार पर अपना भरोसा जताते हैं और किसे चुनावी मैदान में उतरने को हरी झण्डी दिखाते हैं। भाजपा और कांग्रेस के अलावा कैंट क्षेत्र से अन्य दलों के नेताओं व निर्दलीय उम्मीदवारों में अनूप नौटियाल और रितेश फर्सवाण जैसे नाम इन दिनों चर्चाओं में हैं जो कैंट विधानसभा सीट को और भी हॉट बना रहे हैं। बहरहाल इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button