कार खाई में समाई, एक की मौत
![](https://winnertimes.in/wp-content/uploads/2017/04/accident.jpg)
देहरादून। मसूरी से देहरादून की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में कार में सवार छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जबकि एक युवती की दुर्घटना में मौत हो गयी।
प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार की शाम थाना मसूरी को सूचना मिली कि मसूरी से देहरादून की ओर जा रही एक ऑल्टो कार हाथीपांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। उक्त सूचना पर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।
दुर्घटनाग्रस्त कार में एक युवक तथा पांच युवतियों समेत कुल 06 लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस द्वारा बचाव कार्य करते हुए खाई से निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों में से एक युवती की दौराने उपचार मृत्यु हो गई। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की उक्त सभी कार सवार प्रेमनगर देहरादून के रहने वाले हैं। घायल युवक की पहचान रोहित पुत्र देव कुमार निवासी बनियावाला प्रेमनगर उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। मृतका व अन्य घायलों के संबंध में जानकारी की जा रही है। बाद जानकारी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।