कार रोकने का किया ईशारा तो चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बैठा दिया बोनट पर
गुरुग्राम। नगर के सेक्टर-29 जिमखाना क्लब के पास गलत दिशा में आ रही एक ईको स्पोर्ट्स गाड़ी को रुकवाना ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। चालक ने मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। पुलिसकर्मी बोनट पर आ गिरा तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। करीब 200 मीटर तक आरोपी गाड़ी आगे ले गया।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर-29 जिमखाना क्लब के पास बने यूटर्न पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी थी। बुधवार दोपहर एक ईको स्पोर्ट्स कार किंग्डम ऑफ ड्रीम्स की तरफ से गलत दिशा में आई और यूटर्न से होते हुए सिग्नेचर टावर की तरफ जाने लगी।
जैसे ही गाड़ी गलत दिशा से आई वैसे ही यूटर्न के पास मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसके चालक को रोकने की कोशिश की। पहले आरोपी ने गाड़ी को रोक लिया, लेकिन पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने लगा। आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ने जब उससे गाड़ी के दस्तावेज मांगे, तो आरोपी गाड़ी लेकर भागने लगा।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब उसे रुकवाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गाड़ी के बोनट पर गिर गया। जिस पर चालक ने और रफ्तार बढ़ा दी। मौजूद अन्य पुलिसकर्मी ने बाइक से उसका पीछा किया। आरोपी ने करीब 200 मीटर आगे जाने के बाद कार रोकी। इस पर उसको काबू किया गया।
डीएलएफ सेक्टर-29 थाना पुलिस को शिकायत दी गई। आरोपी की गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। गाड़ी पर दिल्ली पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजयबीर का कहना है कि मामले में जांच जारी है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।