Breaking NewsUttarakhand

सावधान! भारत के टॉप-10 कोरोना संक्रमित जिलों में शामिल हुआ देहरादून

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून कोरोना की हॉटस्पॉट बन चुकी है। लगातार बढ़ रही मौत और संक्रमितों के संख्या के चलते दून देश के टॉप-10 संक्रमित जिलों में शामिल हो गया है। दून ने श्रीनगर, चंडीगढ़, गुवाहाटी को भी पछाड़ दिया है। इस सूची में गुरुग्राम, हरियाणा पहले और कोलकाता छठवें स्थान पर है।

संक्रमितों की संख्या के आधार पर जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी दून देश में नौवां सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है। खुद स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े दून में कोरोना की भयानक तस्वीर पेश कर रहे हैं। विभागीय हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले तीन दिनों (पांच से सात मई तक) में 72 घंटों के दौरान 9882 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला। इस लिहाज से जिले में हर घंटे औसतन 137 लोग कोरोना संक्रमितहुए हैं। वहीं, इसी दौरान कुल 262 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई।

दून पर प्रदेश के दूसरे जिलों और नजदीकी राज्यों का भी दबाव है। पहाड़ी जिलों से ज्यादातर गंभीर मरीजों को दून ही रेफर किया जा रहा है। इसके अलावा हिमाचल और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से भी लोग उपचार के लिए दून आ रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली में बेड की मारामारी मचने के बाद बड़ी संख्या में मरीजों को दून के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। यही स्थिति जांच की भी है। यही कारण है कि यहां संक्रमितों और मृतकों की संख्या अन्य जिलों की तुलना में तेजी से बढ़ रही है।

दून में पिछले तीन दिन में मौत और संक्रमण
दिन       –  कुल मौत   कुल संक्रमित
सात मई –    83             3979
छह मई –    106            3123
पांच मई –    73              2771

जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार कोरोना को थामने और मरीजों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पतालों में भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। दून में बड़ी संख्या में दूसरी जगह भी मरीज आ रहे हैं। पहाड़ से मरीज की हालत बिगड़ने पर दून रेफर किया जा रहा है, जिन्हें बचाना मुश्किल हो रहा है। हमने प्राइवेट लैब को सभी जांच का ब्योरा 48 घंटे में पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके कारण आंकड़ों में इजाफा हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button