Breaking NewsBusinessNational

सावधान! तुरंत बंद कर दें अपने डेबिट कार्ड का ये फीचर, वरना हो सकता है ये अंजाम

नई दिल्ली। अगर आप भी बैंक का डेबिट एवं एटीएम कार्ड उपयोग करते हैं तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए। डेबिट कार्ड पर डिफॉल्ट मिलने वाली एक सेवा इन दिनों कई ग्राहकों के अकाउंट खाली कर रही है। जिसे देखने हुए ग्राहकों को आगाह किया जा रहा है कि वे यह सर्विस बंद कर दें।

20210624_163717

दरअसल यह सर्विस है इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा। जो कि अधिकतर डेबिट कार्ड में आती है। जो इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा देती है। यदि आप कोई भी विदेश यात्रा नहीं कर रहे हैं और इंटरनेशनल वेबसाइट से पर्चेज नहीं कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप यह सेवा बंद ही कर दें।

दरइसल केनरा बैंक ने ग्राहकों को साइबर क्राइम, फ्रॉड्स से बचने के लिए अलर्ट किया है। केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को एटीएम से जुड़े इस फीचर को ऑफ करने के लिए कहा है, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी ना हो और ग्राहक किसी फ्रॉड का शिकार ना हो।

केनरा बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है और कंपनी के लेटरहेड पर ग्राहकों को अलर्ट किया है। हालांकि यह संदेश केनरा बैंक के ग्राहकों के लिए है, लेकिन यदि आपका अकाउंट किसी अन्य बैंक में भी है तो भी आपके लिए यह जरूरी खबर है।

इंटरनेशनल यूजेज बंद कर दें

बैंक की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बैंक ने लोगों से इंटरनेशनल यूसेज के फीचर को ऑफ करने के लिए कहा है। इसमें कहा गया है कि किसी भी अनचाहे ट्रांजेक्शन से बचने के लिए कृपया अपने कार्ड में मोबाइल बैंकिंग, नेटबैंकिंग, एटीएम या ब्रांच से इंटरनेशनल यूसेज को बंद कर दें। बैंक की ओर से ये इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कई ग्राहकों के साथ इंटरनेशनल फ्रॉड होते रहते हैं।

दोबारा कर सकते हैं चालू

ऐसा नहीं है कि एक बार बंद करने के बाद आकी ये सेवा समाप्त हो जाएगी। अगर आपको इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करने की आवश्यकता पड़ती है तो आप इसे चालू भी कर सकते हैं। आप इसे ज्यादा टाइम खर्च किए बिना आसानी से वापस शुरू भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button