Breaking NewsUttarakhand

करोड़ों की अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दून पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने करोड़ों रुपयों की अफीम के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया इसमें एक आरोपी सरबजीत पुत्र सोनू पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी बी 2/3 चंदन नगर नई दिल्ली व हाल किरायेदार जरनल विंग थाना प्रेमनगर देहरादून, उम्र 28 को अवैध 5 किलोग्राम अफीम सहित नंदा की चौकी प्रेमनगर से धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

अभियुक्त द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि अभियुक्त की दिल्ली में पढ़ाई के दौरान जौनसार क्षेत्र की लड़की से मुलाकात हुई जिससे प्रेम विवाह करके यह दिल्ली से 2008 में देहरादून आया था, जिसके साथ जीवनगढ़ विकासनगर में रहा। फिर इसका अपनी पत्नी से 2013 में तलाक हो जाने पर वापस दिल्ली चला गया। अभी 6 माह पूर्व पुनः दिल्ली से विकासनगर देहरादून वापस आया जहां इसकी मुलाकात कुछ नशा तस्करों से हुई जिन्होंने बताया कि नशे के काम मे मोटी कमाई है। आरोपी द्वारा पैसो के लालच में हिमाचल से अफीम लाकर देहरादून के बड़े-बड़े होटल में सप्लाई करने एवं गढ़वाल के जिला चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग आदि पर्यटक स्थलों पर सप्लाई करने की बात स्वीकार की गई है।

आरोपी पिछले 3 माह से प्रेमनगर में किराए के मकान में आकर रहने लगा ताकि इस पर किसी को कोई शक न हो। उसने बताया गया कि उसने यमनोत्री में एक होटल भी लीज पर लिया हुआ है वहां से भी यह उक्त नशा की सप्लाई यात्रियों आदि को करता है। उक्त अफीम की डिलीवरी यह शहर के बड़े बड़े होटल एवम बार रेस्टोरेंट में करने के लिए जा रहा था, तभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा बताए गए होटल एवं बार रेस्टोरेंट पर भी उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर देहरादून व उसके आस पास के कई नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।

नाम पता अभियुक्त:-
1. सरबजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी बी 2/3 चंद्रनगर नई दिल्ली-1100051 उम्र 28 वर्ष हाल किरायेदार जरनल विंग प्रेमनगर देहरादून।

अपराध का तरीका:-
अभियुक्त द्वारा हिमांचल आदि से अफीम लाकर देहरादून के बड़े बड़े होटल एवम बार रेस्टोरेंट तथा गढ़वाल के विभिन्न्न जनपदों में पर्यटक स्थलों पर सप्लाई करना।

बरामदगी :-

1. पांच (5) किलो अफीम अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये (₹ 1.25 करोड़)

पुलिस टीम :-

1. नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2. SI शिशुपाल राणा, प्रभारी चौकी झाझरा
3. SI नरेंद्र अधिकारी
4. आरक्षी परविंद्र ,नरेंद्र, सोनू राठी।

उल्लेखनीय है कि जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा विगत डेढ़ माह में एनडीपीएस एक्ट एवम आबकारी अधिनियम में कुल 23 अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया जिनके कब्जे से लगभग ₹ एक करोड़ 50 लाख 75 हजार का अवैध मादक पदार्थ क्रमशः पांच किलो अफीम (₹ 1.25 करोड़), अवैध स्मेक = 165 ग्राम (कीमत ₹ 8 लाख 25 हजार ) , चरस = 09 किलो 150 ग्राम (कीमत करीब ₹ 09 लाख ) , कोडिरेक्स सिरप 28 पेटी (कीमत करीब ₹ 8 लाख रुपये), देशी शराब 576 पव्वे (कीमत करीब ₹ 50 हजार), 90 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई जिनमे से बरेली के नशा तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया जिसकी आम जनता , मीडिया एवम उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button